चण्डीगढ़, 12.12.25- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) का एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष संजीव चड्ढा के नेतृत्व में आज यूटी सचिवालय में प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मिला। प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन चरणजीव सिंह, वाइस चेयरमैन दिवाकर सहूंजा, वाइस प्रेसिडेंट मोहित सूद और वित्त सचिव राधे बजाज शामिल थे। लगभग एक घंटे चली बैठक में स्थानीय व्यापारिक समुदाय के समक्ष पेश आ रही कई गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें वाणिज्यिक भवनों से जुड़े पुराने बिल्डिंग बाई-लॉज़ और प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे अनुचित दंड की समस्याएं प्रमुख थीं।

इस अवसर पर प्रशासक ने मुख्य सचिव को सभी संबंधित मुद्दों के त्वरित समाधान हेतु एक समिति गठित किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रशासक ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं केंद्र सरकार के समक्ष वन-टाइम सेटलमेंट स्कीम की मांग उठाएंगे। साथ ही एससीएफ से एससीओ में कन्वर्ज़न चार्जेज़ का तर्कसंगतकरण, मिसयूज़ पेनल्टी सहित अन्य शुल्क संबंधी मुद्दों को भी प्रशासक स्वयं संबंधित मंत्रालयों व विभागों के साथ प्राथमिकता से उठाएंगे। बैठक में राजेश प्रसाद (मुख्य सचिव), वीपी सिंह (राज्यपाल के प्रधान सचिव) तथा चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।