नए साल में नए साथियों को जोड़ेगी जेजेपी - दुष्यंत चौटाला
प्रदेश के लाखों लोगों को योजनाओं के लाभ से वंचित कर रही बीजेपी सरकार – दुष्यंत चौटाला
चंडीगढ़, 18 दिसंबर। जुलाना रैली की सफलता के बाद जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने फील्ड में पार्टी की गतिविधियों को बढ़ा दिया है। नए साल 2026 के शुरुआत में जेजेपी द्वारा संगठन नवनिर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद कार्यकर्ता प्रदेशभर में जेजेपी के साथ नए साथियों को जोड़ने पर जोर देंगे। हरियाणा में धन्यवादी दौरा शुरू करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज भाजपा सरकार में प्रदेश के हालात बेहद खराब हो गए है और जनता परेशान है। वीरवार को दुष्यंत चौटाला और जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने पंचकुला, अंबाला और यमुनानगर जिले का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं का जुलाना रैली के लिए आभार व्यक्त किया।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने जिला स्तरीय बैठकों की शुरुआत कर दी है। उन्होंने कहा कि जेजेपी 26 जनवरी तक संगठन नवनिर्माण का काम पूरा करके नए साथियों को जोड़ेगी और प्रदेशभर में हर घर तक पार्टी का झंडा पहुंचाने का अभियान चलाया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी कार्यकर्ता फील्ड में भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगा, क्योंकि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने वाली बीजेपी सरकार में आज लाखों जरूरतमंद लोगों को अनेक योजनाओं के लाभ से वंचित किया जा रहा है, प्रदेश में जहां हजारों बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की पेंशन काटी जा रही है तो वहीं लाखों परिवारों को बीपीएल श्रेणी से बाहर कर दिया गया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार में न तो किसानों को समय पर मुआवजा राशि मिली और न ही समय पर फसलों का भुगतान किया गया।
इस अवसर पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने पार्टी कार्यकाओं को संगठन मजबूती बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर जेजेपी ने अपने 8वें स्थापना दिवस के अवसर पर जुलाना में बड़ा आयोजन किया। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के तौर पर कांग्रेस पार्टी भाजपा की नाकामियों को उजागर करने में विफल है, केवल जेजेपी ही जन भावनाओं को समझकर उनसे जुड़े हर मुद्दों को निरंतर उठा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दुष्यंत चौटाला और बृज शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।
====================================
स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी - जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा
चंडीगढ़, 18 दिसंबर। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है, वे हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि आज गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए इसलिए राज्य सरकार को उनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करके बच्चों को पढ़ानी चाहिए। बृज शर्मा ने कहा कि धर्म, संस्कृति, आदर्शों और मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले गुरु तेग बहादुर जी को 'हिंद की चादर' क्यूं कहा जाता है ? ये हमारी आने वाली पीढ़ी को तभी पता चलेगा, जब सरकार इसे पाठ्यक्रम में शामिल करेगी।
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और बलिदान प्रेरणादायक रहा है और उनके बारे में बच्चों को बताना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वां शहीदी दिवस मनाने की बातें कर रही है, ऐसे में सरकार को उनकी जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की दिशा में भी जरूर कदम उठाना चाहिए। बृज शर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, दीनबंधु सर छोटू राम, चौधरी देवीलाल, चौधरी चरण सिंह, शहीद भगत सिंह, महात्मा ज्योतिबा फुले, अहिल्याबाई होलकर, संत कबीर, एपीजे अब्दुल कलाम जैसे अनेक महापुरुषों से आज हमारे युवा प्रेरणा लेते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि अन्य महापुरुषों की तरह बच्चों को गुरु तेग बहादुर जी के बारे में भी पढ़ाया जाना चाहिए।