चण्डीगढ़, 22.12.25 : क्राइस्ट चर्च सीएनआई, सेक्टर 18 में संडे स्कूल के बच्चों तथा चर्च के युवाओं द्वारा क्रिसमस ट्री समारोह बड़े हर्षोल्लास, श्रद्धा और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रभु यीशु मसीह के जन्म के पावन पर्व क्रिसमस के अवसर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं में ईसाई मूल्यों, नैतिक अनुशासन तथा आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करना था। समारोह के दौरान बच्चों और युवाओं ने क्रिसमस कैरल, बाइबिल आधारित प्रस्तुतियाँ, नाटिकाएँ, कविताएँ एवं संदेश प्रस्तुत किए, जिनके माध्यम से प्रेम, शांति, विनम्रता और मानवता की सेवा का संदेश दिया गया। बच्चों एवं युवाओं की प्रस्तुतियों ने यह स्पष्ट किया कि क्रिसमस केवल उत्सव नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक आह्वान है—जिसमें करुणा, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा निहित है।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्टीफन प्रकाश मसीह, सचिव, क्राइस्ट चर्च सीएनआई, सेक्टर 18 ने संडे स्कूल के शिक्षकों, युवा प्रभारियों, अभिभावकों एवं सभी स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों और युवाओं के चरित्र निर्माण, आध्यात्मिक विकास तथा सामाजिक एकता को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। चर्च ने समाज में नैतिकता, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए बच्चों और युवाओं के आध्यात्मिक, सामाजिक एवं नैतिक उत्थान हेतु निरंतर कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह का समापन सभी के लिए शांति, सद्भाव और कल्याण की प्रार्थना के साथ हुआ, जो क्रिसमस की सच्ची भावना को प्रतिबिंबित करता है।