हिसार के मंडल आयुक्त अशोक गर्ग द्वारा हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वीसी को अपने पद का घोर दुरुपयोग और गलत तरीके से अपने अधिकारों के प्रयोग करने की जांच रिपोर्ट पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला की प्रतिक्रिया

भ्रष्ट व्यक्ति को एचएयू के उपकुलपति पद से तुरंत बर्खास्त करे सरकार: चौधरी अभय सिंह चौटाला

इस पूरे मामले की कोर्ट के सिटींग जज द्वारा उच्च स्तरीय जांच करवाए ताकि दोषी उपकुलपति को सजा मिल सके और एचएयू को बर्बाद होने से बचाया जा सके साथ ही पीड़ितों को न्याय मिल सके

चंडीगढ़, 26 दिसंबर। हिसार के बेहद ईमानदार मंडल आयुक्त अशोक गर्ग द्वारा हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (एचएयू) के वाइस चांसलर को अपने पद का घोर दुरुपयोग और गलत तरीके से अपने अधिकारों के प्रयोग करने की जांच को सही पाए जाने की रिपोर्ट बाहर आने पर इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जांच में उपकुलपति बलदेव राज कंबोज न केवल पद के दुरुपयोग के दोषी पाए गए बल्कि वीसी ने दो युवा महिला वैज्ञानिकों के उत्पीड़न का भी दोषी पाया गया है। जांच रिपोर्ट से हुए खुलासे से पता चलता है कि एक गोल्ड मेडलिस्ट होनहार युवा महिला वैज्ञानिक के साथ तो इस वीसी ने प्रताडऩा की सारी हदें ही पार कर दी थी, उस युवा महिला वैज्ञानिक की पदोन्नति तक रोक दी थी, जिसके कारण उस युवा महिला वैज्ञानिक को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। उपकुलपति बीआर कंबोज ने अपनी पत्नी को भी सारे नियमों को ताक पर रख कर गैर कानूनी तरीके से यूनिवर्सिटी के कैंपस स्कूल में पहले डेप्यूटेशन पर लगवाया उसके बाद उसी स्कूल का डायरेक्टर बनवा दिया था। उपकुलपति पर यूनिवर्सिटी में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करने और फर्जी बिलों द्वारा पेंमट करने के घोटाले के भी गंभीर आरोप हैं। अपने हकों की जायज मांग कर रहे निर्दोष बच्चों पर लाठी चार्ज करवा कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। ऐसे भ्रष्ट और दुराचारी व्यक्ति को एचएयू जैसी अति प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के उपकुलपति पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार एचएयू के उप-कुलपति को तुरंत बर्खास्त कर इस पूरे मामले की कोर्ट के सिटींग जज द्वारा उच्च स्तरीय जांच करवाए ताकि दोषी उप-कुलपति को सजा मिल सके और एचएयू को बर्बाद होने से बचाया जा सके साथ ही पीड़ितों को न्याय मिल सके।