सोलन-दिनांक 26.12.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार सहित कलस्टर के 08 राजकीय विद्यालयों के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का है और छात्रों के पाठ्यक्रम में आधुनिक तकनीक को जोड़ना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह प्रयास किया है कि राजकीय विद्यालयों में अब किताबों के साथ-साथ डिजिटल उपकरण भी विद्यार्थियों की पढ़ाई का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि आज पाठ्यक्रमों में छात्रों को कृत्रिम मेधा, कौशल विकास तथा आधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जा रही है।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए अथक प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सकारात्मक निर्णय तथा अध्यापकों व छात्रों के प्रयासों से आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में देश में 5वें स्थान पर पहुंच गया है।
विधायक ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए स्थान चिन्हित कर दुकानें निर्मित की जाएंगी। इससे जहां स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके उत्पादों का सही मूल्य मिलेगा वहीं उनके उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी होगा। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में पुस्तकालय खोलने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि युवाओं को इसकी सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि आमजन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल अर्की में रोगियों की सुविधा के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल कुनिहार के आधुनिकीकरण पर भी विचार किया जा रहा है।
विधायक ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल व सफल भविष्य की कामना की।
राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार के प्रधानाचार्य हेमराज गौड़ ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उन्होंने आयोजन समिति को 21 हजार रुपए तथा छात्रों के लिए 11 हजार रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने अनुमानित राशि के आधार पर विद्यालय में नया बोरवेल लगवाने तथा पुरस्तकालय निर्माण के लिए पूर्ण धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर ‘सरकार गांव के द्वार’ के तहत लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निपटारे के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत कोटी की प्रधान बलविंदर कौर, ग्राम पंचायत हाटकोट के उप प्रधान रोहित जोशी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण चंद, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, उपमंडलीय वन अधिकारी कुनिहार राज कुमार, पूर्व बी.डी.सी शकुंतला सहित विद्यालय के अध्यापक, अभिभावक व छात्र उपस्थित थे।