भोरंज 27 दिसंबर। तीन जिलों के संगम स्थल एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण व्यापारिक कस्बे जाहू में कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की शाखा खोली गई है। विधायक सुरेश कुमार ने शनिवार को इस नई शाखा का विधिवत उदघाटन किया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि जाहू में कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास की शाखा खुलने से स्थानीय लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एक और अच्छा विकल्प प्राप्त हुआ है। स्थानीय निवासियों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से कहा कि वे बैंक की ओर से दी जा रही विभिन्न सेवाओं एवं ऋण योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि वे इनका भरपूर लाभ उठा सकें और बैंक के कारोबार में भी वृद्धि हो सके।
शाखा के उदघाटन अवसर पर कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास के अध्यक्ष रामचंद्र पठानिया, इसी बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य रोशन लाल शर्मा, भोरंज ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय बन्याल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चमन लाल शर्मा काकू, खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, कांग्रेस के नेता तथा स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।