नीलोखेड़ी, 27.12.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने आर्य विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल जांबा में वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वीरता केवल हथियार उठाने में नहीं, बल्कि सत्य और धर्म के मार्ग पर अडिग रहने में होती है। डॉ. चौहान ने श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत को भारतीय इतिहास की अमर गाथा बताया और कहा कि उनके बलिदान ने भारतीय संस्कृति की रक्षा की। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर शुभकामनाएं दीं और युवाओं से साहस, अनुशासन, देशभक्ति व नैतिक मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। विद्यालय प्राचार्य व प्रबंध समिति ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।