उपायुक्त ने की मंडी जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा
- विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने में पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करें- अपूर्व देवगन
मंडी, 07 जनवरी। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा कर जनता को इसका अधिकतम लाभ सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार का ध्येय है और सभी फील्ड अधिकारी एवं लाइन विभाग निर्धारित अवधि में इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें। वे आज यहां उपायुक्त कार्यालय के वीसी कक्ष में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
इस दौरान विशेषतौर पर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के जिला भर के सभी अधिशाषी अभियंता एवं अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। इसमें इन विभागों के माध्यम से चलाए जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से इन कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग विकास कार्यों के लिए आवंटित बजट का समुचित उपयोग करते हुए लक्षित अवधि में इन्हें पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि कार्यों में अनावश्यक देरी से न केवल योजना पर व्यय भार बढ़ता है, अपितु लोगों को भी समय पर इनका लाभ नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग एवं जल शक्ति विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में विधायक क्षेत्र विकास निधि, सांसद विकास निधि, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसडीपी सहित अन्य योजनाओं के तहत जारी विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति की सूची अद्यतन करें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी विभिन्न निर्माण कार्यों की निरंतर निगरानी भी करते रहें, ताकि निर्धारित समय अवधि में सभी कार्य पूरे किए जा सकें। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उनके उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर भेजना सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
=================================================
तल्याहड़ कैश काउंटर जनवरी से बंद
बिजली बिल भुगतान के वैकल्पिक माध्यम उपलब्ध
मंडी, 7 जनवरी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड के विद्युत उपमंडल-2 मंडी के अंतर्गत तल्याहड़ में बिजली बिलों के भुगतान के लिए संचालित कैश काउंटर को इस महीने से बंद किया जा रहा है। सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल-2 मंडी ई. सुनील शर्मा ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुविधा उपलब्ध होने के कारण कैश काउंटर पर प्रतिदिन केवल 20 से 30 उपभोक्ता ही पहुंच रहे थे। साथ ही कार्यालय में कर्मचारियों की कमी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने तल्याहड़ तथा आसपास के क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे अपने बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से, लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से अथवा विद्युत उपमंडल-2 मंडी कार्यालय में आकर करें। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी वैकल्पिक भुगतान व्यवस्थाएं पूर्व की तरह उपलब्ध रहेंगी ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
===============================
मंडी जिले में पशु मित्र के 67 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
मंडी, 7 जनवरी । पशुपालन विभाग मंडी द्वारा जिले के विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 67 पदों को मानदेय आधार पर भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित पशु मित्रों को 5000 रुपये प्रतिमाह मानदेय पर प्रतिदिन 4 घंटे अंशकालिक सेवाएं देनी होंगी।
उप निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन मंडी मुकेश महाजन ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन संबंधित उप मंडलीय पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाने होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद अथवा अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल सदर में 7, सुन्दरनगर में 7, बालीचौकी में 9, सरकाघाट में 7, धर्मपुर में 7, गोहर में 5, बल्ह में 8, जोगिन्द्रनगर में 4, पधर में 4, करसोग में 5 तथा थुनाग में 4 पद भरे जाएंगे।
पात्रता एवं चयन प्रक्रिया
पशु मित्र पद के लिए अभ्यर्थी का हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है तथा आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। संबंधित ग्राम पंचायत या शहरी निकाय क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें अभ्यर्थी को 25 किलोग्राम भार 100 मीटर तक एक मिनट में उठाकर ले जाना होगा। इसके उपरांत मेरिट के आधार पर दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। मेरिट सूची दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों सहित निर्धारित मानदंडों के अनुसार तैयार की जाएगी।
आवेदन एवं विस्तृत जानकारी
आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों सहित संबंधित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। विस्तृत विज्ञापन, आवेदन पत्र तथा संस्थानवार पदों का विवरण पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
========================================
8-9 जनवरी को पंडोह में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार “न्यूट्री कॉन 2026”
आयुर्वेदिक पोषण और आधुनिक पोषण विज्ञान पर होगा विचार-विमर्श
मंडी, 7 जनवरी। क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, पंडोह में 8 और 9 जनवरी को “न्यूट्री कॉन 2026” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में आयुर्वेदिक पोषण, पोषण से जुड़ी बीमारियों और आधुनिक पोषण विज्ञान से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। देश के अलग-अलग राज्यों से आये विशेषज्ञ इसमें भाग लेंगे।
संस्थान की प्रभारी डॉ विनीता कुमारी नेगी ने बताया कि सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कुरुक्षेत्र आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य के. एस. धीमान मुख्य अतिथि होंगे, जबकि एनसीआईएसएम के पूर्व अध्यक्ष प्रो. बी. एल. मेहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
*पोषण और चयापचय रोगों पर रहेगा विशेष फोकस
सेमिनार के दौरान आयुर्वेदिक पोषण को वैज्ञानिक आधार पर मजबूत करने, पोषण की कमी से होने वाली बीमारियों, चयापचय रोगों जैसे मधुमेह व मोटापा तथा आधुनिक पोषण विज्ञान के साथ आयुर्वेद के तालमेल पर चर्चा की जाएगी। इन विषयों पर विशेषज्ञ अपने अनुभव और शोध साझा करेंगे।
*देशभर के विशेषज्ञ करेंगे सहभागिता
दोनों दिन नीति आयोग, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर, दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज जालंधर और एमएमएमजीपीजीएसी उदयपुर (राजस्थान) सहित विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से आए विशेषज्ञ और प्रतिभागी अपने व्याख्यान देंगे। सत्रों में आयुर्वेदिक आहार, पोषण संबंधी कमियां, उनके आयुर्वेदिक समाधान तथा पोषण रोगों की पहचान और इलाज जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।