हिसार, 22.01.26-- पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों की मीटिंग संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी पर विचार किया गया। पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश के लिए 26 जनवरी का दिन पावन व ऐतिहासिक है। गणतंत्र दिवस भारतीय गर्व, सम्मान और खुशी से मानता है।

26 जनवरी 1950 को भारत देश का संविधान लागू हुआ था। इसी खुशी में स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। 26 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ देशभक्ति व हरियाणी गीतों पर बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी और स्कूलों में अन्य कार्यक्रम होंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि पीजीएसडी शिक्षक संस्थान पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यों में हमेशा आगे रहता है। स्कूल में शिवालय मंदिर, फ्री औषधालय व तीन समय जरूरतमंद को भोजन वितरण करता है।

इस अवसर पर नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, रमेश लोहिया, सुरेंद्र सिंगला, प्रवीण जैन, ओम प्रकाश असीजा, सतेंद्र गोयल, जगत नारायण, रमेश पटवारी, पितरू मल गोयल प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।