*मंडी, 23 जनवरी।* उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आज यहां जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय की शासी निकाय की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुर्वेदिक पद्धति से रोगियों के बेहतरीन उपचार तथा विविध सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंडी में पंचकर्मा सेवाओं के लिए धरातल मंजिल पर एक नया कक्ष बनाया जा रहा है। वर्तमान में पंचकर्मा से संबंधित सेवाएं पहली मंजिल पर प्रदान की जा रही हैं जिन्हें अब धरातल मंजिल पर शिफ्ट किया जाएगा। इससे विशेषतौर पर पंचकर्मा सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यहां आने वाले वृद्धजनों व अन्य लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि संस्थान में रोगियों की सुविधा के लिए समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल अनुमानित बजट तथा आय-व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में पंचकर्मा एवं क्षार सूत्र से जुड़ी दरों पर भी चर्चा की गई और इस वर्ष रोगियों की सुविधा के लिए इनमें कोई भी बढ़ोतरी न करते हुए पुरानी दरें ही कायम रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही अस्पताल परिसर में छिटपुट मरम्मत कार्य, कूड़ा-कचरे के उचित निस्तारण सहित संस्थान के संचालन से संबंधित विभिन्न मदों पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में नगर निगम मंडी के महापौर विरेंद्र भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजय शर्मा, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. हितेश सहित शासी निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
======================================
*जिला प्रशासन ने दी बर्फबारी के दृष्टिगत सावधानी बरतने व सतर्क रहने की सलाह*
*मंडी, 23 जनवरी।* उपायुक्त अपूर्व देवगन ने भारी बर्फबारी के कारण मौसम में आए बदलाव के दृष्टिगत नागरिकों को सतर्क रहने तथा सावधानी बरतने का परामर्श दिया है।
उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार प्रातः से ही जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी तथा कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान केन्द्र, शिमला द्वारा 23 जनवरी, 2026 को मण्डी जिला के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद से आगामी छह घंटों तक मध्यम बर्फबारी के कई दौर, कुछ तेज़ बर्फबारी और कुछ बर्फीले तूफान आने की संभावना जताई गई है। इस चेतावनी के मद्देनजर नागरिकों, पर्यटकों से आग्रह किया है कि ऊपरी पहाड़ी भागों, नदी-नालों व भूस्खलन वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज रखें।
उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने स्थानों पर सतर्क रहें और सुरक्षित रहें। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व ज़िला प्रशासन मंडी को दूरभाष नंबर 01905-226201, 226202, 226203, 226204 अथवा आपातकालीन हेल्पलाइन दूरभाष नंबर - 1077 (टोल फ्री) पर सूचित करें।