गणतंत्र दिवस पर हमीरपुर में अनिरुद्ध सिंह फहराएंगे तिरंगा

हमीरपुर 25 जनवरी। 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को जिला हमीरपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे।
इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस और होमगार्ड्स के अलावा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड्स और अन्य टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिला प्रशासन ने समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रविवार को परेड की अंतिम रिहर्सल की गई।
उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह रविवार शाम को हमीरपुर पहुंच जाएंगे और सोमवार सुबह 11 बजे ब्वायज स्कूल के ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी दिन शाम को वह शिमला लौट जाएंगे।
सभी हमीरपुरवासियों को पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील भी की है।
-0-