चंबा 25 जनवरी 2026, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 28 से 31 जनवरी तक भटियात विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 28 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे समिति हॉल चुवाड़ी में भटियात विधानसभा क्षेत्र की योजनाओं से संबंधित वार्षिक बजट प्राथमिकताओं बारे आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे 29 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे हिमालयन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। विधानसभा अध्यक्ष 30 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे ग्राम पंचायत मेल में मेल से निकली व परला मेल के लिए बनने वाली संपर्क सड़क की आधारशिला रखने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 31 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष प्रातः 11:30 बजे बहाव सिंचाई योजना लाहड़ू का उद्घाटन करने के पश्चात एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कुलदीप सिंह पठानिया 1 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे सिंहुता से शिमला के लिए रवाना होंगे।