बिलासपुर में 16वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन, डीसी राहुल कुमार बोले सभी नागरिकों की भागीदारी ही लोकतंत्र की असली ताकत

बिलासपुर, 25 जनवरी 2026-जिला मुख्यालय बिलासपुर स्थित कॉलेज सभागार में 16वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में लोकतांत्रिक चेतना को सुदृढ़ करना तथा मताधिकार के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र की वास्तविक शक्ति है। इसी उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है, ताकि नागरिकों में निर्वाचन प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़े और वे निर्भीक होकर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी भी है, जिसके माध्यम से नागरिक राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी नागरिकों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ दिलाई गई कि वे देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

उपायुक्त ने जिला की मतदाता प्रोफाइल की जानकारी देते हुए बताया कि 1 जनवरी 2026 तक जिला बिलासपुर में कुल 336669 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 168968 पुरुष तथा 167695 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले में 11331 नए मतदाता जुड़े हैं, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के प्रति युवाओं की बढ़ती रुचि को दर्शाता है। इसके अतिरिक्त जिले में 3726 सर्विस वोटर तथा 4269 दिव्यांग मतदाता भी पंजीकृत हैं, जो समावेशी लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत करता है।

कार्यक्रम को आकर्षक बनाने में विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बॉयज स्कूल बिलासपुर के वरुण, डीएवी स्कूल के एत्रेय संख्यान तथा अमूल्य शर्मा और शिवा इंटरनेशनल स्कूल की आर्य शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर अपने विचार रखकर लोकतंत्र के महत्व को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। एसवीएम निहाल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जबकि गर्ल्स स्कूल बिलासपुर की छात्राओं के पारंपरिक घूमर नृत्य और एवीएम रोड़ा सेक्टर के छात्रों की वंदे मातरम की प्रस्तुति ने समारोह को सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने नए मतदाताओं मोहित जसवीर, महक तथा रिया ठाकुर को एपिक कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया तथा विभिन्न चुनावों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बूथ लेवल ऑफिसर असमा, सुनीता, मीरा, पूनम, जमुना, लीला एवं पुष्पा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में तहसीलदार चुनाव संजय राठौर, सहायक प्राध्यापक श्रवण एवं मनोहर शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा चुनाव कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।