हमीरपुर 27 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शिविर में 28 महिलाओं ने अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए आरसेटी के निदेशक अजय कतना ने कहा कि संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद महिलाएं अपना उद्यम या कारोबार आरंभ कर सकती हैं। इसके लिए विभिन्न बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आरसेटी भी महिलाओं की मदद कर सकता है। उन्होंने महिलाओं से विभिन्न विभागों और बैंकों की ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
अजय कतना ने महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, पीपीएफ और किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बैंक उपभोक्ताओं के विभिन्न अधिकारों के बारे में भी बताया। अजय कतना ने बताया कि किसी भी बैंक उपभोक्ता को अपनी प्राइवेसी का अधिकार, शिकायत करने और उस शिकायत के निवारण का अधिकार, मुआवजे का अधिकार, पारदर्शिता एवं ईमानदारी का अधिकार, सही बर्ताव का अधिकार और अन्य अधिकार दिए गए हैं।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय ध्वज भी वितरित किए गए। उन्होंने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए। शिविर के मूल्यांकनकर्ता सोमदत्त शर्मा और शुभम कुमार, फैकल्टी मैंबर विनय चौहान, ट्रेनर नीलम राणा और अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।