पंचकूला, 29.01.26- : भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष अनुराधा पुरी ने आज वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश पूनिया से शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई, जिसमें संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ आगामी विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।
मुलाकात के दौरान अनुराधा पुरी ने आने वाले निगम चुनावों को लेकर अपने विचार साझा किए और पार्टी को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने महिला मोर्चा की भूमिका, संगठन की सक्रियता और जनसंपर्क को बढ़ाने को लेकर भी अपने सुझाव रखे।
इसके साथ ही उन्होंने अपने वार्ड में मौजूद विभिन्न समस्याओं को लेकर भी सतीश पूनिया का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने साफ-सफाई, सड़कों, पेयजल, बिजली और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से रखते हुए उनके समाधान की आवश्यकता पर चर्चा की।
सतीश पूनिया ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। यह मुलाकात संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।