चण्डीगढ़, 30.01.25- : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, चंडीगढ़ की एनएसएस इकाई ने कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका प्रो. निशा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए आज के तेजी से बदलते आर्थिक परिवेश में वित्तीय जागरूकता और जिम्मेदार धन प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया।
सत्र के मुख्य वक्ता, प्रो. (डॉ.) विक्रम खन्ना ने वित्तीय धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को सतर्क रहने और घोटालों से खुद को बचाने के तरीके सुझाए। उन्होंने विद्यार्थियों को शेयर बाजार में निवेश के अवसरों, जिनमें सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) भी शामिल हैं, के बारे में जानकारी दी और अनुशासित और सोच-समझकर निवेश करने के लाभों पर प्रकाश डाला। सत्र को छात्रों ने खूब सराहा और उन्हें स्मार्ट निवेश, वित्तीय नियोजन और विभिन्न प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी से बचने की आवश्यकता के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त हुई।