यूटी सचिवालय, सेक्टर-9 में शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखा गया

चंडीगढ़, 30 जनवरी 2026:चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा आज शहीद दिवस के अवसर पर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।

यह कार्यक्रम यूटी सचिवालय, सेक्टर-9, चंडीगढ़ के समक्ष आयोजित किया गया, जिसमें चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौन श्रद्धांजलि के दौरान पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा शस्त्र उलटे कर शहीदों को सम्मान अर्पित किया गया।

इस अवसर पर श्री एच. राजेश प्रसाद, मुख्य सचिव, यूटी चंडीगढ़, सहित चंडीगढ़ प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

===========================================

क्षयरोग मुक्त चंडीगढ़ के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रगति की समीक्षा

क्षयरोग मुक्त चंडीगढ़ के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रगति की समीक्षा एवं अंतर-विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आज श्री मन्दीप सिंह बराड़, सचिव (गृह-सह-स्वास्थ्य), चंडीगढ़ प्रशासन की अध्यक्षता में अंतर-क्षेत्रीय राज्य टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में डॉ. सुमन सिंह, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं; डॉ. साध्भावना पंडित, परियोजना निदेशक, चंडीगढ़ एड्स नियंत्रण सोसायटी; डॉ. नवनीत कंवर, राज्य टीबी अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, पीजीआईएमईआर एवं जीएमसीएच-32 के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य, ड्रग इंस्पेक्टर तथा शिक्षा विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग एवं रोटरी क्लब मिडटाउन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। \