आनी, 14.01.25-:- कुल्लू जिला के वाह्य सिराज क्षेत्र आनी में मंगलवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।इस पर्व को लोग सबसे बडे त्यौहार के रूप में मनाते हैं। क्योंकि आउटर सिराज में इस दिन हर घर से लोग अपने अराध्य देव के मन्दिर शीश नबाने दूर.दूर से पहुंचते हैं। खिचड़ी को लोग इस दिन भोग समझकर ग्रहण करते हैं और कहते हैं कि घी .खिचड़ी खाने से उनका पूरा साल सुख व आनन्दमय व्यतीत होता है और भोले की आपार कृपा बरसती रहती है। इस दिन सभी लोग एक दूसरे को पाजे की डाली भेंट कर मकर सक्रांति पर्व की बधाई देते हैं।
आनी के प्रसिद्ध शमशरी महादेव मन्दिर में हजारों साल पुराने इतिहास को गुर के माध्यम से जानने का मौका मिलता है। इस दिन यहां मन्दिर में हजारों साल पुराने शिवलिंग के रहस्य से जनता रूबरू होती है और इस दिन लिंग की उत्पति का रहस्य भी लोग जानते हैं। मन्दिर कमेटी के सचिव मस्तराम ठाकुर ने बताया कि शमशरी महादेव मन्दिर में साजे माघ को लेकर पूरी तैयारियां कर दी गई हैं। यहां मन्दिर में मंगलवार को देवता का विशाल झाड़ा देव दरवार होगा। जिसमें देवता गुर के माध्यम से अपने भक्तों को आशिर्वाद देंगे। उसके बाद शिवलिंग को निश्चत काल के लिए घृतमा लगेगा और देवता स्वर्ग प्रवास के लिए निकलेंगे।