चण्डीगढ़, 21.02.25- : संत चिरंजी पारख धर्म सभा, दीप कॉम्प्लेक्स, हैलोमाजरा ने आज अपना 10वां स्थापना दिवस मनाया। संस्था के अध्यक्ष शौकीनचंद ने बताया कि इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें सभी कमेटी के सदस्यों और संत-महात्माओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में 62 यूनिट रक्त एक्ट हुआ। बाद में अटूट लंगर की भी व्यवस्था की गई। इस मौके पर संस्था के भूतपूर्व अध्यक्ष जीता सिंह, सचिव ब्रह्म देसाई व खजांची राजू आदि मौजूद रहे।