चण्डीगढ़, 23.03.25- : चण्डीगढ़ सीनियर सिटीजन्स एसोसिएशन (सीएससीए) एवं आर्य समाज, सेक्टर-27 द्वारा लिवासा मल्टी स्पेशियलिस्ट हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेक्टर 27 स्थित आर्य समाज मंदिर में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 108 लोगों ने अपनी जांच कराई। सीएससीए के अध्यक्ष एससी अग्रवाल ने बताया कि जांच शिविर में कार्डिओ, ईएनटी, यूरोलॉजी, पल्मोनरी मेडिसिन, डायबिटिक एवं डेंटल चेकअप, ब्लड शुगर, ईसीजी, हियरिंग ऐड, पल्मोनरी टेस्ट्स आदि किए गए।