सोलन/परमाणु,23.03.25- सोलन जिले के परमाणु में भाजपा द्वारा बिहार दिवस 2025, एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, वही संगठन महामंत्री सिद्धार्थ विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता एवं सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे, परमाणु बद्दी नालागढ़ में पूर्वांचल के प्रवासी लोगों की संख्या बहुत अधिक है। वह पूर्वांचल से आकर बद्दी नालागढ़ और परमाणु में काम कर रहे हैं । तिवारी ने उन्होंने प्रोत्साहित करते हुए कहा की बिहारी बहुत मेहनती लोग होते है। मेहनती इतने कि विकसित भारत में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है, देश भर में सभी निर्माण कार्यों में आपका बहुमूल्य योगदान रहा है।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल से आए आप सब अपने घर की मिट्टी को भूलना नहीं घर जाते रहना और वहां की गतिविधियों के साथ भी जुड़े रहना। इस मौके पर तिवारी ने बिहार से आए प्रवासी श्रमिकों और व्यवसायियों के योगदान की सराहना की। हिमाचल " देव भूमि, उद्योग भूमि" है, जहां से पूरे देश को अनेकों चीजें निर्यात होती है। लेकिन इस हिमाचल में मेहनत करने वाले बिहार से आए श्रमिक हैं, जिनके पसीने से यह उद्योग फल-फूल रहा है। यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं, बल्कि उन प्रवासी भाई-बहनों की मेहनत को पहचान देने का अवसर है, जिन्होंने हिमाचल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अपने परिश्रम और संस्कारों के लिए जाने जाते हैं और वे केवल अपने परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि देश की प्रगति में भी सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सभी को बिहार दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।