चण्डीगढ़, 10.04.25- : सेक्टर 47 स्थित अय्यप्पा मन्दिर में 3 दिवसीय 35वां प्रतिष्ठा दिवस समारोहों का आज रथयात्रा के साथ समापन हो गया। आज सुबह महागणपति हवन, नवग्रह पूजा, श्री चक्रा पूजा, योगेस्वारा पूजा, भगवन अय्यप्पा का कलशाभिषेक किया गया व दोपहर को अय्यप्पा मन्दिर से अय्यप्पा स्वामी रथ पर सवार होकर सेक्टर 47 से निकल कर अपने भाई कार्तिकेय स्वामी को मिलने के लिए सेक्टर 31 कार्तिकेय स्वामी मन्दिर उनके घर गए। रथ यात्रा के दौरान सभी महिलाएं पारम्परिक परिधानों के साथ हाथ में थाली जिसे चावल, फूलों का हार और दीपक से सजाया गया था, उसे लेकर साथ चली और सारा आलम मेलम के नगाड़ों की धुन से गूंज उठा। इस यात्रा का शुभारम्भ कार्तिकेय स्वामी मन्दिर से किया गया था। यह यात्रा सेक्टर 31एयर फ़ोर्स क्वाटर्स और सेक्टर 47 के गुरुद्वारा से होते हुए अय्यप्पा मन्दिर में पहुंची। मन्दिर पहुंचने के बाद आरती की गयी व तत्पश्चात डॉ. चेरुथाज्हम कुन्हीरामामारार (दिल्ली पंचावाद्य ट्रस्ट सस्थापक ) द्वारा डबल थायाम्बका सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया l