चण्डीगढ़, 14.04.25- : श्री राधा माधव मन्दिर, सैक्टर 34 सी में श्री मद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ रघुवीर राय डेहरा व मंदिर प्रधान श्रीमती चन्द्र कला डेहरा के सौजन्य से कथा के कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर में हो रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर प्रधान डेहरा ने बताया कि श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा वाचक आचार्य सुनील नौटियाल के श्रीमुख से 14 अप्रैल से 20 अप्रैल ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम होगा जिसमें 14 अप्रैल सोमवार से प्रतिदिन मंदिर परिसर मे पूजा एवं मूल पाठ प्रातः 9 बजे से व रोजाना 19 अप्रैल तक कथा का समय सांय 3 बजे से सांय 6:30 बजे तक होगा तथा 20 अप्रैल रविवार प्रातः 9 बजे से हवन यज्ञ 11 बजे तक कथा प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक तत्पश्चात् पूर्णाहुति, आरती, प्रसाद एवं भण्डारा वितरित होगा। कथा के उपलक्ष्य पर आज भव्य कलश यात्रा में 101 महिलाओं द्वारा कलश लेकर बैंड बाजों के साथ नाचते गाते जयकारे लगाते हुए सैक्टर 34 सी से प्रारम्भ होकर सेक्टर की गालिओ ओर मार्किट से से होती हुई कथा स्थल तक इस कलश यात्रा का विराम हुआ।