ग्राम पंचायत चम्बी में उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने ‘बाल विहार कुंज’ पुस्तकालय का किया शुभारंभ
पुस्तकालय का भरपूर लाभ उठाएंगे युवा : मुकेश रेपसवाल
स्थानीय समाजसेवी रत्न चंद व परिवार के योगदान के लिए उपायुक्त ने व्यक्त किया आभार
चम्बा, 2 अक्टूबर-उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने आज विकास खंड चम्बा की पंचायत चम्बी के गुलेरा ग्राम में नवनिर्मित ‘बाल विहार कुंज पुस्तकालय’ का द्वीप प्रजवलित कर विधिवत शुभारंभ किया। यह पुस्तकालय नीति आयोग की ओर से उपलब्ध करवाई गई 10 लाख की धन राशि से स्थापित किया गया है।
उद्घाटन समारोह में उपायुक्त ने कहा कि यह पुस्तकालय न केवल स्थानीय पंचायत के लिए, बल्कि लगभग आठ पंचायत के युवाओं व ग्रामीणों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।उपायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के महत्व व अन्य विकास कार्यों में गाँधी वादी विचारों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस पुस्तकालय में 46 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में इस भवन में बालिका आश्रम स्थापित करने की योजना भी बनाई जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने विशेष रूप से स्वाति यादगार ट्रस्ट के संस्थापक श्री रत्न चंद एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बिमला देवी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय के निर्माण हेतु रत्न चंद ने भूमि दान की तथा भवन निर्माण का कार्य स्वयं करवाया, जो सराहनीय है उन्होंने रत्न चंद व जिला के अन्य प्रभुतियों का जिक्र करते हुए कहा की हम सभी को इनके द्वारा जन कल्याण में किए जा रहे बहुमूल्य प्रयासों से प्रेरणा ले कर समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने स्थानीय लोगों को विजयदशमी व पुस्तकालय के शुभारम्भ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पुस्तकालय की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं, ताकि यह पुस्तकालय ज्ञानवर्धन का प्रमुख केंद्र बन सके।
कार्यक्रम के दौरान स्वाति यादगार ट्रस्ट के संस्थापक रत्न चंद के अलावा विभिन्न अधिकारियों ने भी शिक्षा व जीवन में पुस्तकों के महत्व पर अपने विचार और अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में उपनिदेशक शिक्षा भाग सिंह, बलबीर सिंह, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. राकेश भंगारिया, महाप्रबंधक चमेरा–2 टिकेश्वर प्रसाद, खंड विकास अधिकारी महेश चंद, ओएसडी उमा कांत, अर्थशास्त्री परियोजना विनोद कुमार, प्रवक्ता डॉ. प्रशांत, डॉ. सुनील कुमार, मनी राम सहित स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
==========================================
आर्ट एंड कल्चर सराहन के कलाकारों ने बनीखेत और बाथरी में किया सरकारी योजनाओं का प्रचार
प्रदेश सरकार की अनुसूचित जाति से संबंधित योजनाओं बारे दी जानकारी
नशे के दुष्प्रभावों बारे भी किया लोगों को जागरूक
चम्बा, 2 अक्तूबर-प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के तहत आर्यन कला मंच के कलाकारों द्वारा डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनीखेत और बाथरी में गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं का प्रचार किया गया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के अलावा नशे के दुष्प्रभावों बारे भी लोगों को जागरूक किया गया।
नाट्य दल के कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति विकास निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति के लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने तथा शिक्षा ग्रहण करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। उन्होंने बताया कि उच्च लागत सावधि ऋण योजना के तहत हिमाचल के स्थाई निवासी अनुसूचित जाति से संबंधित व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपए तक है को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए आठ प्रतिशत की ब्याज दर पर 50 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। हिम स्वावलंबन योजना के तहत 2 लाख 50 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए 8% ब्याज दर पर 3 से 5 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है जिसमें 50 हजार रुपए तक की सब्सिडी का भी प्रावधान है। इसी प्रकार माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस के अंतर्गत 6.5% की ब्याज दर से 1 लाख 40 हजार रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति से संबंधित हिमाचली व्यक्तियों के लिए जिनकी आय 3 लाख रुपए तक है को 6.5% की ब्याज दर पर 40 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा उपलब्ध है।
नाट्य दल के कलाकारों ने सफाई कर्मचारियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उच्च लागत ऋण योजना, लघु ऋण योजना, माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस, महिला समृद्धि योजना तथा शिक्षा ऋण योजना के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।