‘किशोरावस्था के तनाव को नियंत्रित करके जीवन में आगे बढ़ें’
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में आयोजित किया गया जागरुकता कार्यक्रम

हमीरपुर 04 नवंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय हमीरपुर ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध मनोविज्ञानी एवं काउंसलर शीतल वर्मा ने मानसिक तनाव के लक्षणों और इस पर नियंत्रण एवं प्रबंधन के बारे में छात्राओं के साथ संवाद किया।
शीतल वर्मा ने बताया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में मानसिक तनाव हमारी आम दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है, परन्तु जो व्यक्ति मानसिक एवं शारीरिक तौर से स्वस्थ होता है और मानसिक तनाव का बेहतर प्रबंधन करता है तथा इसे नियंत्रित कर लेता है, वह जीवन में निरंतर आगे बढ़ता जाता है। उन्होंने बताया कि बच्चों को परीक्षा के समय तथा आजीविका के लिए कॅरियर पेशे का चुनाव करते हुए अक्सर तनाव हो जाता है। इस तनाव को नियंत्रित करके जीवन में उन्नति की जा सकती है।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता शर्मा ने भी छात्राओं का मार्गदर्श करते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते समय सही शब्दों का प्रयोग करें तथा नकारात्मक भाषा से बचें। उन्होंने कहा कि हमें आभार तथा प्रशंसा व्यक्त करने और दूसरों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। प्रधानाचार्य राजेश चंद्र ने भी छात्राओं को संबोधित किया और कार्यक्रम के आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का आभार व्यक्त किया। इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित करने का आह्वान भी किया।
=========================================

सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 10 को

हमीरपुर 04 नवंबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 10 नवंबर को सुबह 11 बजे उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 23 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
===========================================
रैगिंग रोकने के लिए अलर्ट रहें सभी सदस्य: अभिषेक गर्ग
आईएचएम की एंटी रैगिंग समिति ने की आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा

हमीरपुर 04 नवंबर। होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर में मंगलवार को एंटी रैंगिग समिति की बैठक हमीरपुर के एडीसी एवं संस्थान के प्रभारी प्रधानाचार्य अभिषेक गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के अन्य सदस्य तहसीलदार सुभाष कुमार, नीलकांत भारद्वाज, पंकज भारतीय, संस्थान के अधिकारी, विद्यार्थी प्रतिनिधि और अभिभावक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एडीसी ने समिति के सभी सदस्यों से कहा कि वे संस्थान या इसके आस-पास के क्षेत्र में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखें और अगर रैगिंग जैसी कोई घटना उनके संज्ञान में आती है तो तुरंत सूचित करें। बैठक में सभी सदस्यों ने रैगिंग से संबंधित विभिन्न पहलुओं और इसे रोकने के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों पर व्यापक चर्चा की।
एडीसी ने कहा कि स्थापना के बाद इस संस्थान में आज तक रैगिंग का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद हर समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रैगिंग एक ऐसी कुप्रथा है, जिससे पीड़ित विद्यार्थी पर मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है तथा इसके कारण कई विद्यार्थियों की जान भी जा चुकी है। इसको देखते हुए एंटी रैगिंग कानून में बहुत ही कड़े प्रावधान किए गए हैं। रैगिंग के दोषी विद्यार्थी को बिना वारंट गिरफ्तार किया जा सकता है और उसे तीन साल की सजा तथा जुर्माना हो सकता है।
समिति के सदस्यों को संस्थान में रैगिंग रोधी उपायों से अवगत करवाते हुए विभागाध्यक्ष पुनीत बंटा ने बताया कि संस्थान में 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस मनाया गया, जिसमें विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा उन्हें रैगिंग न करने की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त 12 से 18 अगस्त तक मनाए गए एंटी रैगिंग सप्ताह के दौरान भी कई जागरुकता गतिविधियां आयोजित की गईं। बैठक में अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
================================================

केंद्रीय विद्यालय नादौन में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभिभावक-शिक्षक बैठक और विद्यालय की अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन हुआ

HAMIRPUR, 04.11.25-दिनांक 04.11.25 को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नादौन में अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभिभावक-शिक्षक बैठक और विद्यालय की अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन हुआजिसके अंतर्गत कक्षा एक से बारहवीं के विद्यार्थियों के लगभग 450 अभिभावक उपस्थित हुएl बैठक में विद्यालय की शिक्षक अभिभावक संघ के सदस्यों में रोहित कोंडल, रंजना धीमान, रविंदर कुमार एवम पूनम शर्मा का स्वेच्छा आधार पर चयन किया गयाl बैठक में विभिन विभाग प्रभारियो जैसे पीटीए, परीक्षा, सीबीएसई, प्रवेश, पीएमश्री एवं विद्यांजलि पोर्टल प्रभारियों द्वारा संबंधित विभाग व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विद्यालय में क्रियान्वयन से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी दी गईl बैठक में अभिभावकों को उनके बहुमूल्य विचार साझा करने का अवसर प्रदान किया गया तथा उनकी शंकाओं का निवारण विद्यालय के प्राचार्य एसडी लखनपाल द्वारा संतोषजनक उत्तरों के साथ किया गयाl प्राचार्य ने अपने संबोधन में पीएमश्री योजना, सीबीएसई के दक्षता आधारित अधिगम, एटीएल के महत्वपूर्ण बिन्दुओ तथा विद्यालय में प्रयोग की जा रही शिक्षण सहायक सामग्री की विस्तृत जानकारी दी साथ ही अभिभावकों को बच्चों में स्वयं कार्य करके सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने, उनमें तर्कपूर्ण चिंतन क्षमता विकसित करने और उन्हें सच्चा कर्मयोगी बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का संदेश दियाl

=================================================
एनडीएमए विशेषज्ञ टीम ने सेराज क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण
पुनर्वास और बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण की प्रगति का किया मूल्यांकन
मंडी, 4 नवम्बर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की क्षेत्रीय विशेषज्ञ टीम आपदा पश्चात आवश्यकता आकलन (पीडीएनए) 2025 के तहत मंडी जिले के दौरे पर है। मंगलबार को टीम ने सेराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों डेजी, बुगरालचौंक, कुथाह, पांडवशिला, थुनाग और बगस्याड का दौरा किया। इन क्षेत्रों में 30 जून को आई भयंकर आपदा के दौरान भारी भूस्खलन और वर्षा से जन-धन की व्यापक हानि हुई थी।
टीम ने मौके पर क्षति का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। विशेषज्ञों ने पुनर्निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, सुरक्षा और दीर्घकालिक स्थायित्व को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया।
निरीक्षण से पूर्व एनडीएमए टीम ने मंडी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक की। बैठक में राजस्व, लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, शिक्षा, कृषि, मृदा संरक्षण, बागवानी और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों ने आपदा से हुई क्षति और चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। विशेषज्ञों ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए आपदा-जोखिम घटाने, जल निकासी सुधारने, और ढलान स्थिरीकरण जैसे उपायों पर सुझाव दिए।
इसके बाद टीम ने जंजैहली स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय में स्वयं सहायता समूहों, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस संवाद में स्थानीय समुदायों की भूमिका और जनसहभागिता के माध्यम से पुनर्वास कार्यों को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।
टीम में डॉ एस के नेगी, डॉ अशोक पीपल, डॉ महेश, एनी जॉर्ज और कृष्ण ठाकुर शामिल हैं। यह विशेषज्ञ समूह आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के लिए विस्तृत मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करेगा, जो आगामी पुनर्निर्माण योजनाओं का आधार बनेगी। दौरे के दौरान टीम के साथ एसडीएम थुनाग रमेश कुमार, नायब तहसीलदार थुनाग अर्जुन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल रहे।