चंडीगढ़, 6 नवंबर। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने यमुनानगर में रोडवेज बस द्वारा कई छात्राओं को कुचलने के हादसे पर चिंता जाहिर की है और सरकार से विद्यार्थियों के लिए बसों की उचित व्यवस्था करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी बसों की अव्यवस्था होने और बस अड्डों पर भारी भीड़ होने के कारण छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और यमुनानगर में हुआ हादसा इसका उदाहरण है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ऐसे सभी स्थान जहां छात्र-छात्राएं बस लेने के लिए आते हैं, वहां स्पीड ब्रेकर और यात्री शैड अनिवार्य तौर बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ बस स्टैंड पर हुए हादसे की जांच और उचित कार्रवाई होनी चाहिए ताकि ऐसे हादसे भविष्य में ना हो।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षण संस्थानों में आने-जाने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है और इसमें सरकार को कोई ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि सरकार की अव्यवस्था के चलते विद्यार्थी बसों के इंतजार में सड़कों पर खड़े रहते है। ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि विद्यार्थियों के लिए स्पेशल बसों की व्यवस्था की जाए और सभी बस स्टॉप पर विशेष तौर पर शेडों का निर्माण करवाया जाए ताकि विद्यार्थियों को सड़क पर खड़े होकर बस की प्रतीक्षा न करनी पड़ी। उन्होंने यमुनानगर हादसे में छात्रा की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया। साथ ही घायल छात्राओं के इलाज की उचित व्यवस्था और रिकवरी के लिए मुआवजे की मांग भी राज्य सरकार से की