स्थापना दिवस कार्यक्रम की सफलता जेजेपी को देगी नई ऊर्जा - दुष्यंत चौटाला

CHANDIGARH,18 नवंबर, जननायक जनता पार्टी ने आगामी 7 दिसंबर को जुलाना में होने वाले अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। जींद और हिसार में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक करके स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान हिसार में जेजेपी को मजबूती मिली, पूर्व उम्मीदवार जितेंद्र श्योराण ने अपने समर्थकों सहित पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। वहीं इनसो के चेयरमैन हरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने जेजेपी ज्वाइन की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए सबसे पहला और अहम काम संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता कोजोड़नाहै। उन्होंने कहा कि जेजेपी सभी पुराने और नए कार्यकर्ताओं को एकजुट करके अपना स्थापना दिवस मनाएगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि संगठन की ताकत बूथ स्तर से शुरू होती है, इसलिए हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि रैली की सफलता इसी बात पर निर्भर करेगी कि कितनी मजबूती से कार्यकर्ता गांव-गांव और घर-घर संपर्क अभियान चलाते हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल में जितने भी संपर्क नंबर हैं, उन सभी को फोन करके स्थापना दिवस रैली का निमंत्रण दें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत न्यौता ही लोगों को कार्यक्रम तक लाने में सबसे प्रभावी तरीका है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 20 दिन बेहद महत्वपूर्ण है, यदि हर कार्यकर्ता पूरी मेहनत और निष्ठा से आगे आएगा तो रैली ऐतिहासिक बनेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि 20 दिन की मेहनत संगठन को नई ऊर्जा देगी और जनता के बीच पार्टी की मजबूती को फिर से स्थापित करेगी। दुष्यंत चौटाला ने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि रैली से पहले जिला, हलका और प्रकोष्ठ स्तर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाए। इससे नए पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी मिलेगी और वे उत्साह के साथ कार्यक्रम की तैयारियों में जुट सकेंगे। नई कार्यकारिणी बनने से संगठन को न केवल नई दिशा मिलेगी बल्कि रैली के दौरान भी बेहतर समन्वय सुनिश्चित होगा। जींद में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर धरने पर बैठे विद्यार्थियों को अपना समर्थन देने भी पहुंचे।

===================================

बदलाव की बयार लाएगी जुलाना रैली : दुष्यंत चौटाला
-आगामी 7 दिसम्बर को जननायक जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
हिसार, 18 नवंबर : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में आगामी 7 दिसंबर को जुलाना में आयोजित होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस के आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिले के सातों हलकों के अध्यक्ष, हलका प्रभारी व जोन के सभी पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई।
कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुए दुष्यन्त चौटाला ने कहा देश व प्रदेश की मौजूदा सरकारों ने लोकतंत्र का गला घोंट कर किसान, कमेरे व युवा वर्ग की आवाज दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जुलाना रैली में लाखों की संख्या में पहुंचने वाले युवा, बुजुर्ग, माता व बहनें 2029 में सत्ता परिवर्तन का सदेंश देने वाले हैं। इस रैली के माध्यम से ही निरंतर मजबूत हो रही जजपा का कुनबा बढ़ाने का भी काम करेंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में किसान व आमजन का लगातार शोषण किया जा रहा है।
प्रदेश के अन्दर आज किसान का सबसे ज़्यादा शोषण किया मा रहा है। मूंग की फसल 8800 एनएसपी होने के बावजूद आज हिसार व अन्य मंडियों में सरकार खरीद नही कर रही है। मजबूर किसान 3800 से चार हजार रुपये प्रति प्रति क्विंटल, आढ़तियों को बेचने को मजबूर है। अपराध चरम सीमा पर हैं। आए दिन व्यापारियों में धमकी दी जाती है और सरकार मौन है। प्रदेश का युवा बदलाव चाहता है। रोजगार के अवसर की बजाए लाठियां खानी पड़ रही हैं। हालात यह हैं कि कांग्रेस का अता पता नहीं है, विपक्ष की भूमिका भी जेेजेपी निभा रही है। जिससे प्रभावित होकर आज सैकड़ों युवाओं ने हिसार में जेजेपी का दामन थामकर पार्टी में विश्वास जताया है। इन छात्रों ने अन्य दलों को छोडक़र अपनी आस्था दुष्यन्त चौटाला में जताई है। दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि लाखों की संख्या में रैली में पहुंचे। आपकी तादाद से प्रदेश के अन्दर जेजेपी की सरकार बनेगी। इसी के साथ नए रोजगार के अवसर के लिए नए रोजगार बिल फिर से लागू किए जाएंगे। इस मौके पर हरिंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में जेजेपी में शामिल हुए विभिन्न दलों के छात्र नेताओं में परमीत भ्याण, प्रतीक दहिया, विष्णु ढेलू, नवीन कुमार, साहिल श्योराण, पंकज जांगड़ा, अंकित जांगड़ा, सुमित, हिमांशु यादव, रवि यादव, राजेंद्र शरण, लोकेश बुडाना, निशांत जांगड़ा, कपिल, साहिल खान, अमित कुमार, रवि शर्मा, रमेश शर्मा, हितेश गोयत, विनीत यादव सहित अन्य शामिल रहे। इस अवसर पूर्व चैयरमैन राजेंद्र लितानी, जिला प्रधान अमित बूरा, जिला प्रभारी अनिल बालकिया, सत्यवान बिछपड़ी, मास्टर ताराचंद, अजीत ओडीएम, अनिल शर्मा, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा, सुनील रावत, विपिन गोयल, तरुण गोयल सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो सहित :