शाहपुर, 20 नवंबर -क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उन्हें स्व-रोज़गार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (JICA Project) के तहत तीन माह का निशुल्क सिलाई व कढ़ाई प्रशिक्षण आई.टी.आई शाहपुर में नवम्बर माह से शुरू किया गया।
खंड परियोजना प्रबंधक अधिकारी डॉ. अंकिता शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण जापान की आधिकारिक विकास सहायता (ODA) के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। कोर्स का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं, युवतियों और रोजगार की तलाश में लगी प्रतिभागियों को सिलाई–कढ़ाई, परिधान निर्माण, पैटर्न कटिंग और आधुनिक डिजाइनिंग जैसी तकनीकों में दक्ष बनाना है ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।
कार्यक्रम के लिए डढम्ब, पुहाडा, कुठेड़ ,भलेड, कलयाड़ा और केटलू पंचायतों की 20 महिलाओं का चयन किया गया है। प्रशिक्षण में सिलाई मशीन संचालन, फॉल-पीको, ब्लाउज़ व कुर्ती डिजाइनिंग समेत कई प्रायोगिक कौशल सिखाए जा रहे हैं। दैनिक व्यावहारिक कक्षाएँ प्रतिभागियों को वास्तविक अनुभव प्रदान कर रही हैं।
प्रशिक्षण पूरा होने पर सभी महिलाओं को प्रमाणपत्र व टूल किट प्रदान की जाएगी, ताकि वे तुरंत अपना कार्य शुरू कर सकें। साथ ही प्रतिभागियों को स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय बाज़ारों एवं अन्य सूक्ष्म उद्यम अवसरों से जोड़ने के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।