NEWS RECEIVED FROM JJP H.QS CHANDIGARH
November 20, 2025 06:22 PM
एचटेट परिणाम पर उठे अनेक सवाल, तुरंत जांच कराएं और स्पष्टीकरण दें भाजपा सरकार - दिग्विजय चौटाला
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - दिग्विजय चौटाला
20 नवंबर, चंडीगढ़। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा और परिणाम में सामने आई अनेक गड़बड़ियों को लेकर तुरंत जांच और स्पष्टीकरण देने की मांग भाजपा सरकार से की है। उन्होंने कहा कि यह मामला रातों-रात रिजल्ट बदलने और अपने चेहतों को परीक्षा में पास करवाने का लग रहा है। दिग्विजय ने कहा कि दोबारा रिजल्ट तैयार करने और 1284 नए कैंडिडेट पास किए जाने की खबरें सामने आई है, आखिर अतिरिक्त जोड़े गए ये कैंडिडेट कौन है और कैसे इनको बाद के रिजल्ट में जोड़ा गया? यह बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार नई भर्तियां निकालने की बजाय घोषित भर्तियों को भी रद्द करने में लगी हुई है और ऊपर से इस तरह से एचटेट की परीक्षा में गड़बड़ियां करके रोजगार की आस में बैठे बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि एचटेट रिजल्ट के बारे में मीडिया तक को जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि रिजल्ट जारी होने के 90 दिन तक ओएमआर शीट निकलवाने का प्रावधान होता है, लेकिन इसमें केवल 10 दिन का ही समय दिया गया। दिग्विजय ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि सिक्योरिटी ऑडिट का बहाना करके नया रिजल्ट तैयार करवाया गया। उन्होंने कहा कि अगर पहले तैयार रिजल्ट में कमी थी तो उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए और नया रिजल्ट किस फर्म से तैयार करवाया गया, ये भी जांच का विषय है।
दिग्विजय ने आगे कई सवाल पूछते हुए कहा कि पहले से तैयार परिणाम को आखिर संशोधित करने की नौबत क्यों आई ? तीन से चार बार रिजल्ट को वेरीफाई किया गया तो नए सिरे से परिणाम किस लिए तैयार किया गया? सिक्योरिटी ऑडिट के नाम पर भारी राशि किस लिए खर्च की जाती है? ऑडिट किसका किया गया, जब सारी फर्म बाहर की ही थी तो संशय किस बात का था ? परिणाम तैयार करके जब सचिव कार्यालय ने अध्यक्ष को 31 अगस्त को सुपुर्द कर दिया था तो परिणाम जारी करने में देरी किस वजह से की गई? गुपचुप तरीके से रिजल्ट घोषित करने के क्या मायने निकाले जाएं? अधिकांश सेंटरों पर केंद्र अधीक्षक के कमरे में मॉनीटर क्यों नहीं लगाए गए ? दिग्विजय चौटाला ने कहा कि युवाओं से जुड़ी इस महत्वपूर्ण परीक्षा में इतने ज्यादा गंभीर सवाल खड़े हो रहे है इसलिए सरकार को तुरंत जांच करवानी चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
For further display of news in English with photographs in JPG file on "indianewscalling.com"
CONTACT: M.M.Khanna, Web-Master cum Director
Location: 585, Shantivan Housing Coop Society,
Sector-48 A, Chandigarh-160047
Ph: 0172-4620585 , Mobiles: 09217737625 & 9877215655
Email: mmk.vvi@gmail.com & mmkhanna585@yahoo.com
Share this News/Article on Facebook Share this News/Article on Facebook