हिसार, 5 दिसंबर : पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कहा है कि प्रदेश सरकार में मंत्री ही अपनी ससुराल के गांवों में भरा पानी अभी तक नहीं निकाल पाए हैं। इससे सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता व संवेदनहीनता स्पष्ट है।

दुष्यंत चौटाला वीरवार को हिसार स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन है। उन्होंने बालसमंद में धरने पर बैठे किसान की मौत पर सरकार को जिम्मेवार बताया और कहा पिछले ढाई महीने से सरकार न तो गांवों से बारिश व बाढ़ से भरे हुए पानी को निकलने कि व्यवस्था कर पाई है। प्रदेश में आज भी हजारों एकड़ जमीन पर पानी भरा होने के कारण अगली फसल की बुआई भी नहीं हो सकती है। ना ही किसानों को मुआवजा दिया है। जिसके चलते किसान हताश और निराश हैं।
जींद विश्वविद्यालय में छात्रा के यौन शोषण पर तीन प्रोफेसर के सस्पैंड में पूछे गए सवाल पर दुष्यन्त चौटाला ने कहा आज प्रदेश में हर यूनिवर्सिटी के अंदर बुरे हालात है। रोहतक एमडीयू में तो विद्यार्थियों के भविष्य को ही साथ ही खिलवाड़ किया जा रहा है। नेक की ग्रेडिशन रदद होने के बावजूद भी सरकार को इसकी जानकारी नहीं दी गई। जजपा के डेलीगेशन के साथ गत दिन उन्होंने महामहिम राज्यपाल को इस विषय से अवगत कराया और ज्ञापन भी सौंपा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की इससे बदतर हालत क्या हो सकती है। आए दिन लूट, डकैती, फिरौती व अपहरण जैसी वारदातें हो रही है। मुख्यमंत्री हैं कि अपने ही राग अलाप रहे हैं। सरकार के एक साल के कार्यकाल में एक भी नई योजना को प्रदेश में मुख्यमंत्री नहीं ला सके। जो यह साबित करता है कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री के हाथ में ना होकर केंद्र में बैठे नेता चला रहे हैं। जिन्हें प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जनहिता योजनाओं से आमजन को अछूता करने वाली सरकार का दिवालिया पिट चुका है और प्रदेश की सरकार केवल झूठी घोषणाएं कर आमजन को गुमराह कर रही है। मौजूदा हालात से समाज का हर वर्ग पीडि़त हैं उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की आज प्रदेश में बदलाव लाने के लिए जजपा का साथ दे और स्थापना दिवस समारोह में भारी संख्या में शामिल होकर सरकार की भ्रष्ट व दमनकारी नीतियों के खिलाफ महाहुंकार भर रैली को कामयाब बनाएं।

इससे पूर्व दुष्यंत चौटाला ने जुलाना रैली को लेकर अपने अर्बन स्टेट स्थित आवास पर जिला पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने रैली में हिसार जिला से भारी उपस्थिति दर्ज करने के लिए दिशा निर्देश दिए। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हिसारा में अनेक कार्यक्रमों में शिरकत की। वे बरवाला हलके के धिगताना गांव में पूर्व सरपंच सतबीर सिंह यादव के पुत्र के विवाह समारोह में भी आशीर्वाद देने पहुंचे।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजेंद्र लितानी जिलाध्यक्ष अमित बूरा जिला प्रभारी अनिल बालकिया, कर्ण सिंह देपल, अजीत ओडी एम, राजेन्द्र सौरखी, मास्टर तारा चंद, राजेश झाझडिया, जिला प्रवक्ता रवि आहूजा, सुनील मूंड, सत्यवान कुहाड़, तरुण गोयल, योगेश गौतम, जितेंद्र श्योराण, युवा जिला प्रभारी अनिल शर्मा, विजेंदर धानक