नीलोखेड़ी-17.12.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान में आयोजित पोर्टल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि आज शासन-प्रशासन पारदर्शी एवं तकनीक आधारित हो चुका है। प्रधानमंत्री द्वारा एक बटन दबाते ही किसान सम्मान निधि सीधे लाभार्थियों के खातों में पहुँचती है, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है। उन्होंने बताया कि ई-ग्राम स्वराज, पीएफएमएस, जैम, पंचायत निर्णय, एसएनए-स्पर्श एवं पंचायत लेखा-जोखा जैसे डिजिटल पोर्टल पंचायतों में वित्तीय पारदर्शिता और सुशासन सुनिश्चित कर रहे हैं। डीबीटी से वित्तीय क्रांति आई है और भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगा है। डॉ. चौहान ने अधिकारियों से ईमानदारी, समर्पण एवं राजभाषा हिंदी के अधिकतम उपयोग का आह्वान किया।

कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्य संदीप भारद्वाज, डॉ सुशील मेहता, कमलदीप सांगवान, राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान, हैदराबाद के विशेषज्ञ गुरबिंदर सिंह, ग्रामीण विकास विभाग से हिमांशु, सौरभ अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।