चिट्ठे के खिलाफ ली शपथ, नशा मुक्त हिमाचल का लिया संकल्प

चंबा, 18 दिसंबर -हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण बोर्ड जिला चम्बा के कार्यालय में आज नशे के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने एंटी-चिट्टा (नशा विरोधी) शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्मिकों ने चिट्टे जैसे घातक नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने, स्वयं व अपने परिजनों को इस नशे से दूर रखने तथा समाज को भी नशामुक्त बनाने के लिए जागरूक करने का संकल्प लिया।

विभागीय अधिकारियों ने आपसी संवाद के दौरान चर्चा करते हुए कहा कि चिट्टा न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना रहा है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। ऐसे में सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि वे नशे के खिलाफ उदाहरण प्रस्तुत करें और जन-जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में यह भी संकल्प लिया गया कि यदि कहीं भी नशे से संबंधित गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत संबंधित विभागों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण बोर्ड जिला चम्बा के विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

======================================

पत्रकार वार्ता के लिए सादर निमंत्रण

भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री नरदेव सिंह कंवर आज शाम 4 बजे अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
इस पत्रकार वार्ता के लिए आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

==========================================

24 दिसंबर तक बंद रहेगी थलोटू-खुथड़ीं-लदरौर सड़क

भोरंज 18 दिसंबर। उपमंडल में थलोटू-खुथड़ीं-लदरौर सड़क के मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 24 दिसंबर तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि थलोटू-खुथड़ीं-लदरौर सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के लिए उक्त सड़क पर यातायात 24 दिसंबर तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक जज्जर-लठवाण सड़क से आवाजाही कर सकते हैं।
====================================

25 दिसंबर तक बंद रहेगी भरेड़ी-हनोह सड़क
भोरंज 18 दिसंबर। उपमंडल में भरेड़ी-हनोह सड़क के मरम्मत कार्य के चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 25 दिसंबर तक बंद कर दी गई है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि भरेड़ी-हनोह सड़क के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के लिए उक्त सड़क पर यातायात 25 दिसंबर तक बंद किया गया है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक वन विभाग के विश्राम गृह की सड़क से आवाजाही कर सकते हैं।

========================================

स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत ऊना में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित


ऊना, 18 दिसंबर। नगर निगम ऊना में आज (वीरवार) को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत शहरी विकास निदेशालय, हिमाचल प्रदेश और स्वच्छता नॉलेज पार्टनर संस्था हिमालयन इंस्टीट्यूट फॉर एनवायरनमेंट, इकोलॉजी एंड डेवलपमेंट (हाइफीड) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नगर निगम ऊना के साथ-साथ नगर पंचायत अम्ब, गगरेट, दौलतपुर, संतोषगढ़, टाहलीवाल तथा मेहतपुर से नगर पंचायतों के अधिकारी, सफाई निरीक्षक, सफाई पर्यवेक्षक, स्कूल शिक्षक, व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

कार्यशाला का शुभारंभ संयुक्त आयुक्त नगर निगम ऊना मनोज कुमार एवं जिला समन्वयक मुनीश जस्सल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शहरों को कचरा मुक्त बनाने में जनभागीदारी की महत्ता पर बल देते हुए स्वच्छता को एक व्यापक जनआन्दोलन के रूप में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यशाला के दौरान कचरा मुक्त शहरों के निर्माण हेतु ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के लक्ष्य एवं उद्देश्यों, घरेलू एवं बल्क वेस्ट जनरेटर, कचरे के वर्गीकरण, स्रोत पर कचरा पृथक्करण, स्वच्छ सर्वेक्षण, कचरा प्रबंधन की प्रभावी रणनीतियों एवं सर्वोत्तम प्रथाओं, व्यवहार परिवर्तन, तथा मिशन की संस्थागत संरचना पर प्रकाश डाला गया।

इसके अतिरिक्त ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के प्रमुख प्रावधानों पर भी विस्तृत चर्चा की गई, जिससे प्रतिभागियों को नियमों के व्यवहारिक क्रियान्वयन की बेहतर समझ प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर हाइफीड संस्था की ओर से विषय विशेषज्ञ ज्ञान प्रकाश मिश्रा, प्रकाश दत्त भाटिया, अनिल पैन्यूली और सुभाष शर्मा उपस्थित रहे।
========================================
सोलन दिनांक 18.12.2025

किसानों से डिजिटल फसल सर्वेक्षण में पंजीकरण का आग्रह

SOLAN, 18.12.25-कृषि उप निदेशक सोलन डॉ. देव राज कश्यप ने ज़िला के किसानों से आग्रह किया है कि डिजिटल फसल सर्वेक्षण में अपना पंजीकरण सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बीमा और मुआवज़ा, बेहतर कृषि प्रबंधन, आदानों का न्यायसंगत प्रयोग, स्मार्ट खेती, पारदर्शिता व दक्षता, भविष्य के डाटाबेस, पात्रता व लाभ वितरण में आसानी तथा स्टीक उत्पादन अनुमान की सुविधा के लिए डिजिटल फसल सर्वेक्षण में अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक है।
डॉ. देव राज कश्यप ने कहा कि डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए सर्वेयर किसानों से खेतों में बोई गई फसलों, सिंचाई का तरीका व अन्य जानकारी हासिल करेंगे। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि सरकारी योजनाओं, अनुदान और फसल के सही दाम प्राप्त करने के लिए सर्वेयर को स्टीक जानकारी प्रदान करने में सहायक बनें।
उन्होंने कहा कि किसान डिजिटल फसल सर्वेक्षण की नवीनतम अपडेट के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट http://agriculture.hp.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपने क्षेत्र के पटवारी से सम्पर्क में रहने का आग्रह भी किया।
==========================================


21 दिसम्बर को 88 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप्स - डॉ. अजय पाठक

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन द्वारा आज यहां पल्स पोलियो अभियान के तहत सेंसिटाईजेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने दी।
डॉ. अजय पाठक ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसम्बर, 2025 को ज़िला सोलन में 88 हजार बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के इन बच्चों को पोलियो खुराक देने के लिए 450 बूथ स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने आग्रह किया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत यह सुनिश्चित बनाया जाए कि अधिक से अधिक बच्चे पोलियो बूथ तक पहुंचें।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है। विभिन्न कारणों के दृष्टिगत हमारा पर्यावरण पोलियो के वायरस से मुक्त नहीं है। इसी कारण पोलियो मुक्त अभियान को जारी रखना आवश्यक है ताकि देश एवं प्रदेश को शत-प्रतिशत पोलियो मुक्त रखा जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ज़िला सोलन में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार आरम्भ कर दिया गया है।
डॉ. अजय पाठक ने इस अवसर पर प्रचार-प्रसार टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
ज़िला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालिनी पूरी ने इस अवसर पर पोलियो ड्रॉप्स को सुरक्षित बनाए रखने की जानकारी दी। उन्होंने पोलियो वैक्सिन की शीत भण्डारण श्रृंखला को लाभार्थी बच्चों तक सुरक्षित रखने, पोलियो बूथ पर टीम सदस्यों के उत्तरदायित्व, रिर्पोटिंग तथा 22 व 23 दिसम्बर, 2025 को छूट गए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में ज़िला सोलन के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साईं संजीवनी अस्पताल सोलन के प्रशिक्षु छात्रों सहित सोलन के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।