26 दिसंबर को बिलासपुर में चिट्टे के खिलाफ आयोजित होगी महा वॉकथॉन
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे अध्यक्षता
बिलासपुर, 18 दिसम्बर: जिला मुख्यालय बिलासपुर में 26 दिसंबर को चिट्टे और अन्य नशीले पदार्थों के खिलाफ एक महा वॉकथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। इस महा वाॅकथाॅन में जिला बिलासपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भाग लेंगे तथा नशीले पदार्थों विशेषकर चिट्टे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देंगे।
इसी महा वॉकथॉन की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में बचत भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश सरकार की नशा विरोधी विशेषकर एंटी चिट्टा मुहिम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और समाज को नशामुक्त बनाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता पैदा करना है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को नशे के खिलाफ एकजुट किया जाएगा तथा जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि लगभग 15 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके लिए विभिन्न विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों को जोड़ने की एक विस्तृत कार्य योजना बनाई जा रही है ताकि इस महा वाॅकथाॅन आयोजन उद्देश्यों को हासिल किया जा सके।
राहुल कुमार ने बताया कि इस एंटी चिट्टा महा वॉकथॉन की शुरुआत बॉयज स्कूल बिलासपुर से होगी, जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नशे के विरुद्ध जागरूकता की शपथ दिलाएंगे। इसके उपरांत वॉकथॉन शहर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई लुहणू मैदान में संपन्न होगी, जहां मुख्यमंत्री उपस्थित जनसमूह को नशामुक्त समाज का संदेश देंगे।
उन्होने बताया कि इस महा वाॅकथाॅन में विभिन्न स्कूलों में नवमी कक्षा एवं इससे ऊपर की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा कॉलेज विद्यार्थियों, महिला एवं युवक मंडलों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों सहित आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने महा वॉकथॉन आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की, जिस पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि वाॅकथाॅन आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का भी शीघ्र गठन किया जाएगा तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे। पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर भी समुचित योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
बैठक में एसडीएम सदर राजदीप सिंह, सहायक आयुक्त राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल रहे

----------------------------------------------------------------------

सेवाभावी युवाओं के लिए जेरियाट्रिक केयर गिवर का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर ने किया शुभारंभ, 26 युवा ले रहे हैं भाग
बिलासपुर, 18 दिसम्बर: इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बिलासपुर एवं हेल्प एज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से सेवाभावी युवाओं के लिए दो दिवसीय जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण (वृद्ध देखभालकर्ता प्रशिक्षण) डीएलओ कॉन्फ्रेंस हॉल (सर्किट हाउस के समीप), बिलासपुर में शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त ओम कान्त ठाकुर ने किया। इस प्रशिक्षण में 26 युवा भाग ले रहे हैं जिन्हें समुदाय स्तर पर वृद्धजनों की देखभाल एवं सहायता प्रदान करने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।
इस अवसर पर बोलते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर ने कहा कि इस दो दिवसीय जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण (वृद्ध देखभाल कर्ता प्रशिक्षण) के माध्यम से युवाओं को वृद्धजनों की समुचित एवं संवेदनशील देखभाल के लिए व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसमें वृद्धजनों की स्वच्छता, पोषण, दवाइयों की समय पर देखरेख, सुरक्षित उठाने-बिठाने एवं स्थानांतरण (जैसे स्ट्रेचर का सही उपयोग), प्राथमिक उपचार, मानसिक सहयोग तथा सम्मान जनक व्यवहार सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल रहेंगी। इसके अतिरिक्त परिवार एवं समुदाय स्तर पर वृद्धजनों को सहयोग प्रदान करने में युवाओं की भूमिका और जिम्मेदारियों बारे भी जागरूक किया जाएगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल वृद्धजनों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक होगा, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। प्रशिक्षित केयरगिवर भविष्य में अस्पतालों, वृद्धाश्रमों, होम केयर सेवाओं तथा समुदाय आधारित सेवाओं के माध्यम से समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकेंगे। उन्होंने युवाओं से इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया।
ओम कांत ठाकुर ने इस प्रशिक्षण में स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों को भी शामिल करने का आह्वान किया ताकि यह मुहिम समुदाय स्तर तक लोगों को लाभान्वित करने में कामयाब हो सके।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल, जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल, सचिव रेड क्रॉस अमित कुमार, कार्यक्रम समन्वयक हेल्प ऐज इंडिया हेम चंद ठाकुर, अनिश ठाकुर, अपना घर वृद्धाश्रम के संस्थापक अधिवक्ता प्रकाश बंसल, सुशील पुंडीर (सेवानिवृत जॉइंट डायरेक्टर शिक्षा विभाग), नीरजा वर्मा (सेवानिवृत, प्रधानाचार्य जीवन ज्योति नर्सिंग कॉलेज चांदपुर सहित कई गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे

===========================================

गांव कोट में निक्षय शिविर का आयोजन, ड्रोन से चलाया टीबी जागरूकता अभियान
ड्रोन तकनीक से टीबी उन्मूलन बारे जागरूकता प्रसारित करने वाला बिलासपुर है देश का पहला जिला
बिलासपुर, 18 दिसंबर: जिला के स्वास्थ्य खंड झंडूता के अंतर्गत गांव कोट में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य क्षय रोग (टीबी) की समय पर पहचान एवं जांच सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर हैंड-हेल्ड एक्स-रे मशीन के माध्यम से कुल 86 लोगों के एक्स-रे किए गए।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी बिलासपुर अनंत राम ने बताया कि टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए ड्रोन के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर जिला देश का ऐसा पहला जिला है, जहां टीबी उन्मूलन को ड्रोन तकनीक का प्रयोग जागरूकता अभियान में किया जा रहा है।
शिविर के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा लोगों को टीबी के लक्षण, बचाव, जांच एवं उपचार की जानकारी दी गई तथा समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर शिमला से राज्य आईसीसी अधिकारी एल.आर. शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डॉ. श्रुती राजन, सलाहकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. श्रुति ठाकुर , वित्त सलाहकार सुमित राणा, फार्मेसी अधिकारी पी.सी. सोनी, मनीष कुमार, महेश गौतम, टीबी पर्यवेक्षक कश्मीर ठाकुर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर शिल्पा, आशा कार्यकर्ता अनिता देवी, रीता देवी तथा आशा फैसिलिटेटर रेखा कुमारी उपस्थित रहे।

=======================================

नशा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत जिला श्रम कल्याण कार्यालय में संकल्प कार्यक्रम आयोजित
बिलासपुर 18 दिसम्बर: जिला श्रम कल्याण कार्यालय बिलासपुर में आज नशा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत नशा उन्मूलन के समर्थन में एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड नरदेव सिंह कंवर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तर पर आयोजित किया गया।
इस बारे जानकारी देते हुए जिला श्रम कल्याण अधिकारी स्वाति शर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर नरदेव सिंह कंवर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए शपथ दिलाई।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वह स्वयं किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों, विशेष रूप से चिट्टा एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन, भंडारण, खरीद-फरोख्त अथवा किसी भी प्रकार के प्रोत्साहन से पूर्णतः दूर रहेंगे। साथ ही यह भी सकंल्प लिया कि वह भविष्य में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी किसी भी गतिविधि में सम्मिलित नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि नशा समाज के लिए एक गंभीर सामाजिक चुनौती है, जिससे निपटना केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व भी है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया गया कि वह अपने कार्यस्थल के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज में भी नशा मुक्त वातावरण के निर्माण हेतु निरंतर एवं सक्रिय भूमिका निभाएं।
-========================================

जिला बिलासपुर में महिला उद्यमियों के लिए फंडिंग एवं नेटवर्किंग मीट का आयोजन
बिलासपुर, 18 दिसंबर: जिला उद्योग केंद्र, बिलासपुर द्वारा उद्योग विभाग की पहल के अंतर्गत घुमारवीं में महिला उद्यमियों के लिए फंडिंग एवं नेटवर्किंग मीट का आयोजन किया गया। इस फंडिंग एवं नेटवर्किंग मीट में लगभग 40 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को बैंकिंग सुविधाओं, ऋण प्रक्रियाओं, सब्सिडी, बीमा, उद्यम पंजीकरण एवं ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान सफल महिला उद्यमी रेखा ने उद्योग विभाग की एमएमएसवाई योजना के अंतर्गत 40 लाख रुपये का ऋण प्राप्त कर अपने व्यवसाय के विस्तार से संबंधित अनुभव साझा किए, जिससे उपस्थित महिला उद्यमियों को प्रेरणा मिली।
यह कार्यक्रम रैम्प परियोजना के घटक-7 “सोशल इंक्लूजन” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों की वित्तीय पहुंच को सुदृढ़ करना तथा उन्हें बाजार से जोड़कर सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम में जिले की महिला उद्यमियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम में ईओ (इंडस्ट्रीज) घुमारवीं पूनम कुमारी, यूको बैंक, बिलासपुर (एलडीएम कार्यालय) से एलडीएम चंद्रशेखर, आरसेटी बिलासपुर के निदेशक अजय, एनआरएलएम योजना से जिला कार्यक्रम प्रबंधक, बिलासपुर देशराज, एनयूएलएम योजना से सिटी मिशन मैनेजर, बिलासपुर वंदना चैधरी, तथा ब्लॉक कार्यालय सदर, घुमारवीं से मिशन एग्जीक्यूटिव बॉबी ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।