सोलन-दिनांक 19.12.2025-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने सोलन से दैनिक जागरण समाचार पत्र के संवाददाता मनमोहन वशिष्ठ के पिता हीरा दत्त शर्मा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
71 वर्षीय हीरा दत्त शर्मा का गत दिवस निधन हो गया था।
स्वर्गीय हीरा दत्त शर्मा गत कुछ समय से अस्वस्थ थे।
कर्नल शांडिल ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय हीरा दत्त शर्मा जीवन भर अपने क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए कार्यरत रहे। उन्होंने कसौली में भारतीय वायु सेना में कार्य करते हुए सदैव उच्च मानकों को सर्वोपरि रखा।
स्वास्थ्य मंत्री ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।