घुमारवीं (बिलासपुर) 19 दिसम्बर: नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि आगामी वर्ष फरवरी माह में घुमारवीं में हैंडबॉल अंडर-19 छात्रा वर्ग की राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेंगी। राजेश धर्माणी ने यह जानकारी आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह घुमारवीं में जन समस्याएं सुनने के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि आगामी 1 से 5 फरवरी 2026 को घुमारवीं में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत हैंडबॉल अंडर-19 बालिका वर्ग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी निदेशालय स्कूल शिक्षा, हिमाचल प्रदेश द्वारा की जा रही है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी।
राजेश धर्माणी ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि जिला बिलासपुर के साथ-साथ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े खेल आयोजन से न केवल घुमारवीं क्षेत्र के युवाओं एवं स्कूली विद्यार्थियों में खेल संस्कृति को बल मिलेगा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर खेल दृष्टिकोण से घुमारवीं को एक अलग पहचान भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में इस राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के परिसर में किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने जन समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।
इसके उपरान्त राजेश धर्माणी ने घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस दौरान बहुउद्देशीय खेल परिसर तथा कौशल विकास केंद्र के निर्माण संबंधित कार्यों की संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी हासिल की तथा इन निर्माण कार्यों में शीघ्रता लाने के निर्देश दिये।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग, हिमुडा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।