चण्डीगढ़, 13.01.26- : चण्डीगढ़ व्यापार मंडल (सीबीएम) के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष संजीव चड्ढा की अगुवाई में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार से मुलाकात की और शहर के बाजारों में लगातार बढ़ रही अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों की समस्या को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की।

यह बैठक सेक्टर 19 में हाल ही में घटी उस घटना के बाद हुई, जिसमें एक अवैध विक्रेता ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया था। इस घटना से व्यापारियों में भारी रोष फैल गया। प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन एवं पूर्व पार्षद चरणजीव सिंह, सलाहकार सुशील बंसल, पूर्व सक्रिय सदस्य नवदीप शर्मा, तथा चंदन, महाजन और विक्की मनचंदा शामिल थे। उन्होंने बिना अनुमति वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की।

आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वाणिज्यिक क्षेत्रों से सभी अवैध विक्रेताओं को हटाया जाएगा और केवल अधिकृत वेन्डिंग ज़ोन में ही रेहड़ी-फड़ी लगाने की अनुमति होगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएँ। ये जानकारी सीबीएम के उपाध्यक्ष एवं आधिकारिक प्रवक्ता दिवाकर सहूंजा ने दी।