CHANDIGARH, 13.01.26-जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन,एन एस एस विंग और धारिणी एनवायरनमेंट अवेयरनेस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 46 चंडीगढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के जागरूकता के उद्देश्य से पर्यावरण संवाद कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ निशा अग्रवाल का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद करते हुए पर्यावरण संवाद की शुरुआत सभी उपस्थित विद्यार्थियों के साथ किए।
पर्यावरण संवाद में पर्यावरण के समस्या और समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई तथा शाही ने युवाओं से सुझाव आमंत्रित किए।उन्होंने सभी को पौधा लगाओं पेड़ बनाओं,पानी बचाओं तथा प्लास्टिक भगाओं का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में पौधरोपण को शत प्रतिशत सफल बनाने में फाउंडेशन द्वारा संचालित ट्री एम्बुलेंस की उपयोगिता एवं कार्य को सभी प्रतिभागियों ने ध्यानपूर्वक समझा।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में पर्यावरण प्रश्नोत्तरी का आयोजन हुआ और विजयी प्रतिभागियों को फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया।
आज के पर्यावरण संवाद कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ रितु सरसोहा,डॉ सत्यजीत,संजय कुमार और रजनीश कुमार की विशेष भूमिका रही।महाविद्यालय की ओर से पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही को पौधा देकर सम्मानित किया गया।