सोलन-दिनांक 16.01.2026
18 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 18 जनवरी, 2026 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 18 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक सेन्ट्रर प्राइम मॉल (हवेली), शांडिल निवास, सेंट ल्यूक्स स्कूल, एस.आई.एल.बी., जौणाजी मार्ग, शूलिनी नगर, शक्ति नगर, शिल्ली मार्ग, मोहन कॉलोनी, शर्मा बैंगक्विट हॉल, चम्बा अपार्टमेंट, चेस्टर हिल्ज, पुलिस चौकी, कल्याण अधिकारी कार्यालय, माया राम डिपो, पुराना डाकघर, मोहन पार्क, अल्पाईन अपार्टमेंट, माता शूलिनी मंदिर, दुर्गा क्लब, चौक बाज़ार, बाण मोहल्ला, गांधी मोहल्ला, गंज बाज़ार, मोहन कॉलोनी, लोअर बाज़ार, कशिश अपार्टमेंट, ज़िला अस्पताल के कुछ हिस्सो में, पुराना न्यायालय मार्ग, लोक निर्माण विभाग तृतीय वृत्त कार्यालय एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम एवं किन्हीं अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि व समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
=======================================
उपभोक्ता 29 जनवरी तक अवश्य करें लंबित बिजली बिलों का भुगतान
मंडी, 16 जनवरी। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने विद्युत उप-मंडल-1, मंडी के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से बिजली बिल का समय पर भुगतान करने का आग्रह किया है।
विद्युत उप-मंडल– 1 मंडी के सहायक अभियंता ई. नरेश ठाकुर ने लोअर व अप्पर समखेतर, गोल पौड़ी, बालक रूपी, खत्री सभा, मोती बाज़ार, अस्पताल रोड, गणपति रोड, पैलेस कॉलोनी, सैण मोहल्ला, सैण मट, तुंगल कॉलोनी, टाउन हॉल, यू.पी. कॉलोनी, नेशनल स्ट्रीट, जेलरोड, त्वाम्बड़ा, पंजेठी, पैलेस, लोक निर्माण विभाग कॉलोनी, टारना रोड, टारना हिल, सुहड़ा मोहल्ला, रवि नगर, महाजन बाज़ार, सेरी बाज़ार, चौबाटा बाज़ार, इंदिरा मार्किट, पोस्ट ऑफिस रोड, भूतनाथ बाज़ार, दरम्याना मोहल्ला, भगवाहन मोहल्ला, चंद्रलोक गली, बंगला मोहल्ला, जिम खाना, रामनगर, पुलघराट, अप्पर व लोअर मंगवाईं, विश्वकर्मा मंदिर, अप्पर व लोअर सन्यारड़, थनेहड़ा मोहल्ला, महामृत्युंजय मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पड्डल, गुरुद्वारा, लोअर भ्यूली, कांगनी धार, गुरुद्वारा मोहल्ला आदि के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने लंबित बिजली बिलों का भुगतान 29 जनवरी, 2026 तक अनिवार्य रूप से कर लें।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में उप-मंडल द्वारा लगभग 983 बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। जिन उपभोक्ताओं द्वारा निर्धारित तिथि तक लंबित बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया जाएगा, उनके विद्युत कनेक्शन (मीटर) बिना किसी अतिरिक्त सूचना/पत्राचार के विच्छेदित कर दिए जाएंगे। इसके उपरांत विद्युत आपूर्ति पुनः बहाल कराने के लिए उपभोक्ताओं को 250 रुपए प्रति कनेक्शन पुनः संयोजन शुल्क अतिरिक्त रूप से अदा करना होगा।
उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे समय पर अपने लंबित बिजली बिलों का भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि निर्बाध एवं सुचारु विद्युत आपूर्ति बनाए रखी जा सके।
=========================================
अजय शर्मा ने की एपीएमसी की बैठक की अध्यक्षता
हमीरपुर 19 जनवरी। कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें एपीएमसी हमीरपुर द्वारा माह अगस्त, 2025 से दिसम्बर, 2025 तक पांच माह में प्राप्त आय 90,01,965 रूपये तथा व्यय 58,36,144 रूपये का अनुमोदन किया गया। बैठक में वर्ष 2025-26 का पुनर्विनियोजित बजट व वर्ष 2026-27 के लिए प्रस्तावित आय 2,37,39,000 और व्यय 2,36,96,000 रूपये का बजट पारित किया गया। सदन ने मण्डी समिति द्वारा माह अगस्त, 2025 से लेकर माह दिसम्बर, 2025 तक हिमाचल प्रदेष कृषि एवं औद्यानिकीय उपज विपणन (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 2005 के अनुसार करियाना, दुध व इमारती लकड़ी इत्यादि का अवैध रूप से व्यापार करने वाले लगभग 19 व्यापारियों का पंजीकरण किया गया था का अनुमोदन किया अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत अब इन पंजीकृत व्यापारियों को अपने व्यापार का 1 प्रतिशत की दर से मण्डी शुल्क का मण्डी समिति को भुगतान करना होगा जिससे मण्डी समिति की आय में वृद्धि होगी तथा जिला हमीरपुर में अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण का निर्णय लिया गया। इसके साथ मण्डी समिति द्वारा दोषी लाईसेन्सधारियों के व्यापार का निर्धारण किया गया था जिसमें वसूल की गई राशि 3,92,622 रूप्ये का अनुमोदन किया गया तथा सदन ने सभी व्यापारियों के व्यापार का निर्धारण करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया ताकि दोषी व्यापारियों का पता चल सके। बैठक में वर्ष 2026-27 में कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर के अन्तर्गत मण्डियों में किसानो व बागवानों की सुविधा हेतु 45,50,000/-रूपये के निर्माण/विकासात्मक कार्य प्रस्तावित किये गये। विकासात्मक कार्यों में सब्जी मण्डी हमीरपुर में किसान भवन, पुराने भवन की मरम्मत एवं रखरखाव, बूथों का निर्माण इत्यादि शामिल है। बैठक में मण्डी समिति की आय में बढ़ोतरी के लिए मुख्य सब्जी मण्डी हमीरपुर के पिछे समतल की गई भूमि पर गाड़ियां पार्क वालों से मासिक, दैनिक व घण्टे के हिसाब से पार्किंग फीस वसूल करने व मुख्य सब्जी मण्डी हमीरपुर और पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के लिए अलग से उच्च मूल्य निर्धारित करके तथा दूध के दाम में भी भारी बढ़ोतरी करके किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है।
बैठक में नीलम कुमार व्यापारी सदस्य, विजय वन्याल, रमेश चन्द पराशर, सुनील कुमार, केवल कृष्ण शर्मा, दीप चन्द उत्पादक सदस्य व सरकारी सदस्य उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार , वनीत कुमार, कृषि विकास अधिकारी, देवेन्द्र पाल, अतिरिक्त निदेशक पशुपालन, श्रीमति अरूणा शर्मा, सचिव कृषि उपज मंडी समिति, हमीरपुर इत्यादि उपस्थित रहे ।