चण्डीगढ़, 17.01.26- : श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 45 द्वारा मन्दिर परिसर में 22वाँ स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान हर्ष कुमार ने बताया की मन्दिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे विशेष साप्ताहिक महा-संकीर्तन आयोजित किया गया जिसमें प्रतिदिन संकीर्तन कार्यक्रमों में विभिन्न सेक्टरों की महिला संकीर्तन मंडलियों ने भक्ति प्रस्तुतियाँ दीं।
मंदिर के महासचिव एम.एल. गोयल ने बताया कि महा-संकीर्तन के समापन के अवसर पर मन्दिर की संकीर्तन मंडल संकीर्तन भजन किया। कार्यक्रम मे विशेष अतिथि स्वामी श्यामानंद जी महाराज ने समस्त कमेटी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सामाजिक समरसता और परिवार प्रबोधन का अर्थ बताया जिसमे समाज के सभी वर्गों में प्रेम, विश्वास और समानता स्थापित करना (समरसता) और परिवारों को संस्कृति, संस्कार व मूल्यों के माध्यम से समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु जागरूक (प्रबोधन) किया ताकि जाति-धर्म से ऊपर उठकर एक मजबूत, एकजुट और जिम्मेदार समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर एरिया काउंसलर गुरप्रीत सिंह गाबी ने भी स्वामी जी का स्वागत किया।