नई दिल्ली, 17.01.26-: हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले 86वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने 18 जनवरी, 2026 को वायु मार्ग द्वारा नई दिल्ली से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि विधान सभा अध्यक्ष भारतीय संसद द्वारा संसद भवन में आयोजित 28वें अन्तर्राष्ट्रीय स्पीकर और पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए नई दिल्ली में ही मौजूद थे। यह सम्मेलन 14 से 16 जनवरी तक संसद भवन के संविधान सदन में आयोजित किया गया था।

86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन 19 से 21 जनवरी, 2026 तक उत्तर प्रदेश विधान सभा द्वारा लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधान मण्डल भवन में आयोजित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 19 जनवरी को ही 62वें विधायिका निकायों के सचिवों के सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है। पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में जिन राज्यों में विधान परिषद का प्रावधान हैं वहाँ के चेयरमैन तथा डिप्टी चेयरमैन एवं 28 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के स्पीकर तथा डिप्टी स्पीकर इस में भाग ले रहे हैं। पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का शुभारम्भ लोक सभा के अध्यक्ष ओम बिरला 19 जनवरी, 2026 को दोपहर बाद करेंगे जबकि उसी दिन सचिवों का सम्मेलन तथा AIPOC की स्थायी समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न सत्रों में चर्चा के लिए लाए जाने वाले विषयों को अन्तिम रूप दिया जाएगा। स्थायी समिति सदस्य होने के नाते इस बैठक में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के पीठासीन अधिकारी कुलदीप सिंह पठानियां भी भाग लेगे तथा कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने में अपना सुझाव देंगे तथा आगे होने वाले पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के आयोजन स्थल को भी इसी बैठक में तय किया जाएगा। इस सम्मेलन की मेजबानी उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना कर रहे हैं।

19 जनवरी, 2026 को विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी विधान मण्डलों के सचिवों के सम्मेलन में शामिल होंगे। पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में तीन महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा। जिनको 19 जनवरी को अन्तिम रूप दिया जाएगा। वरिष्ठ एवं अनुभवी स्पीकर होने के नाते सम्मेलन के दौरान कुलदीप सिंह पठानियां कई सत्रों का संचालन भी करेंगे।