डीसी गंधर्वा राठौड़ ने सुजानपुर की पंचायतों का दौरा करके विकास कार्यों का लिया जायजा
टीहरा के ऐतिहासिक किले के इतिहास और इसके रखरखाव की व्यवस्था की जानकारी भी ली

सुजानपुर 17 जनवरी। जिला हमीरपुर की नवनियुक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने शनिवार को सुजानपुर उपमंडल की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा करके इन पंचायतों में जारी विकास कार्यों तथा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत लंबरी, पनोह, पटलांदर, टीहरा और दाड़ला के विभिन्न गांवों में पहुंची उपायुक्त ने विकास कार्यों की ताजा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों तथा अन्य लोगों से विभिन्न कार्यों के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक भी लिया। कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पंचायतों में पहुंचने पर स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त का स्वागत किया।
गंधर्वा राठौड़ ने पंचवटी पार्कों के निर्माण और मनरेगा कनवर्जेंस से करवाए जा रहे अन्य कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने पनोह और पटलांदर पंचायत में कचरे की छंटाई के लिए स्थापित की गई इकाइयों का निरीक्षण भी किया तथा अधिकारियों एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने टीहरा के ऐतिहासिक किले का दौरा भी किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक किले के इतिहास एवं इसके रखरखाव की जानकारी ली।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी किशोरी लाल जसवाल, कनिष्ठ अभियंता, तकनीकी सहायक और स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त को विभिन्न विकास कार्यों की ताजा स्थिति से अवगत करवाया।
============================
हमीरपुर में तैनात होंगे 63 रिटायर्ड पट‌वारी और 4 कानूनगो

हमीरपुर 17 जनवरी। जिला हमीरपुर के विभिन्न पटवार सर्कलों और कानूनगो सर्कलों में खाली पदों पर रिटायर्ड पटवारियों और कानूनगो को तैनात किया जाएगा।
उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि जिला में 63 पटवारी और 4 कानूनगो रखे जाएंगे। इन पदों के लिए 65 वर्ष तक के रिटायर्ड पटवारी-कानूनगो 31 जनवरी तक उपायुक्त कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक ने राजस्व विभाग में कम से कम 5 साल नौकरी की हो तथा उसके खिलाफ किसी भी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित नहीं होनी चाहिए। कानूनगो को 50 हजार रुपये और पटवारियों को 40 हजार रुपये मानदेय पर 3 माह के लिए तैनात किया जाएगा, जिसे आगे बढ़ाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय या जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
===============================================
बीपीएल चयन के नियमों में ढील, 25 तक किए जा सकते हैं नए आवेदन : गंधर्वा राठौड़

हमीरपुर 17 जनवरी। प्रदेश सरकार ने बीपीएल चयन प्रक्रिया के नियमों में रियायत देने का निर्णय लिया है। अब पक्के मकान वाले परिवार भी बीपीएल श्रेणी में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि जिला में बीपीएल चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण 31 दिसंबर 2025 को पूर्ण कर लिया गया है, जिसकी सूचियां खंड स्तरीय समिति द्वारा प्रकाशित की जा चुकी हैं। अब बीपीएल प्रक्रिया के द्वितीय एवं तृतीय चरण आरंभ करने के आदेश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं, जिसमें मानदंडों को संशोधित किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि पक्का मकान होने के कारण बीपीएल में चयन से वंचित हुए आवेदकों को अब बहिष्करण मानदंड से छूट प्रदान की गई है। बीपीएल चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण में इन आवेदक परिवारों की सूची तैयार की जाएगी।
बीपीएल चयन प्रक्रिया के तीसरे चरण में ऐसे परिवार शामिल किए जाएंगे, जिनमें 27 वर्ष की आयु तक के अनाथ सदस्य हों, या ऐसे परिवार जिनमें केवल 59 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन सदस्य हों तथा 27 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी सक्षम व्यस्क न हो। ऐसे परिवार जिनमें महिला मुखिया हो तथा उनमें 27 से 59 वर्ष की आयु का कोई सक्षम पुरुष सदस्य न हो यानि विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्त या अन्य एकल महिलाओं के परिवार भी शामिल किए जाएंगे।
पात्र परिवार 25 जनवरी तक पंचायतों में नए आवेदन भी कर सकते हैं। उपायुक्त ने बताया कि खंड स्तरीय समितियां बीपीएल की सूचियों को 31 जनवरी तक अधिसूचित कर देंगी। उपायुक्त ने इनके लिए नए पात्र परिवारों से 25 जनवरी तक संबंधित पंचायत में आवेदन करने की अपील की है।।
=============================

खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स के लिए ट्रायल्स बिलासपुर और ऊना में

हमीरपुर 17 जनवरी। अगले माह की 14 तारीख को छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स-2026 के लिए हिमाचल प्रदेश के जनजातीय खिलाड़ियों की एथलेटिक्स, स्वीमिंग, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी एवं फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) खेल स्पर्धाओं की टीमों के चयन के लिए ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के के अतिरिक्त निदेशक हितेश आजाद ने बताया कि एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष), तीरंदाजी (रिकर्व एवं कम्पाउंड) (महिला एवं पुरुष) तथा फुटबॉल (महिला एवं पुरुष) खेलों के ट्रायल जिला खेल कार्यालय, लुहणू ग्राउंड, बिलासपुर में 19 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे। ट्रायल हेतु खिलाड़ियों का पंजीकरण प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा। सभी इच्छुक खिलाड़ी अपना हिमाचली प्रमाण पत्र, जनजातीय प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित परीक्षण केंद्र में समय पर रिपोर्ट करें।
अन्य खेलों स्वीमिंग, भारोत्तोलन, कुश्ती, हॉकी के ट्रायल पूर्व निर्धारित स्थान इंदिरा स्टेडियम ऊना में ही निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित किए जाएंगे। उक्त ट्रायल में भाग लेने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा कोई टीए-डीए देय नहीं होगा। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 98160-96296 98168-72218 ऊना तथा 94184 85260 बिलासपुर पर संपर्क करें।
================================================
नादौन में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 24 को

हमीरपुर 17 जनवरी। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती के लिए 24 जनवरी को सुबह 11 बजे उप रोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 23 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
=================================================
यातायात के नियमों की अनुपालना के लिए चलाया अभियान
हमीरपुर 17 जनवरी। सड़क सुरक्षा माह-2026 के उपलक्ष्य पर शनिवार को एसडीएम कार्यालय हमीरपुर ने पुलिस के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया। एसडीएम संजीत सिंह ने बताया कि यातायात के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को उखली-मैड़ क्षेत्र में दैण के पास विशेष रूप से नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले चालकों, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों, ट्रकों, ट्रैक्टरों एवं ट्रॉलियों के पीछे रिफलेक्टर न लगाने वालों और यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।