ऊना नगर निगम में बिजली ढांचे का होगा व्यापक आधुनिकीकरण, वर्ल्ड बैंक योजना के तहत 20 करोड़ से सुदृढ़ होगी बिजली व्यवस्था
100 ट्रांसफार्मरों का उन्नयन/नए ट्रांसफार्मर होंगे स्थापित, 11 केवी केबल बदली जाएंगी, वोल्टेज में होगा सुधार

ऊना, 22 जनवरी. ऊना नगर निगम क्षेत्र में बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। वर्ल्ड बैंक पावर सेक्टर डेवलपमेंट स्कीम के तहत करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से शहर के विद्युत ढांचे को आधुनिक बनाया जाएगा।

इस परियोजना के तहत शहर में करीब 100 ट्रांसफार्मरों का उन्नयन अथवा नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे, जिससे बिजली आपूर्ति अधिक निर्बाध, स्थिर व भरोसेमंद बनेगी।
ऊना के अधीक्षण अभियंता विद्युत दर्शन सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में 11 केवी केबलों का रिप्लेसमेंट, एलटी (लो टेंशन) नेटवर्क में आवश्यक सुधार तथा अन्य तकनीकी उन्नयन कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्य अगले 6 से 8 महीनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि परियोजना के पूर्ण होने के बाद शहर में वोल्टेज में सुधार, ट्रिपिंग व फॉल्ट की समस्या में कमी, क्षमता वृद्धि के साथ-साथ जर्जर व खतरनाक विद्युत ढांचे के सुधार में भी मदद मिलेगी। इसके तहत पुराने एवं असुरक्षित तारों तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर को हटाकर नई तकनीक आधारित सुरक्षित विद्युत व्यवस्था विकसित की जाएगी।

नगर निगम ऊना के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने इस परियोजना को शहर के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि मजबूत बिजली ढांचा आधुनिक शहर की बुनियादी जरूरत है और यह योजना इस दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगी।

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि आमजन को बेहतर से बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा नागरिकों को बेहतर सेवा सुविधा उपलब्ध होगी।
================================
डीसी जतिन लाल ने गोविंद सागर झील क्षेत्र में जनसुरक्षा के मद्देनजर जारी की एडवाइजरी

ऊना, 22 जनवरी. बंगाणा तहसील के तहत गोविंद सागर झील क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा सुरक्षित सीमा से आगे जाकर जोखिमपूर्ण गतिविधियां किए जाने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डीसी ऊना जतिन लाल ने जनसुरक्षा के मद्देनजर एक एडवाइजरी जारी की है।
जतिन लाल ने कहा कि निर्धारित सुरक्षित सीमा से आगे जाना अत्यंत जोखिमपूर्ण है तथा इससे दुर्घटना, डूबने अथवा किसी अन्य गंभीर अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
उपायुक्त ने आमजन, स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों से अपील की है कि वे झील में अथवा झील के निकट निर्धारित सुरक्षित सीमा से आगे न जाएं। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया कि वे बाहर से आने वाले लोगों एवं पर्यटकों को झील से जुड़े खतरों के प्रति जागरूक करें तथा आवश्यकतानुसार निगरानी रखें। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों एवं पर्यटकों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा।

डीसी जतिन लाल ने कहा कि बिना अनुमति एवं उचित सुरक्षा उपकरणों के किसी भी प्रकार की एडवेंचर गतिविधियां न की जाएं तथा अनधिकृत नौकाओं, नावों, फ्लोटिंग उपकरणों का उपयोग बिल्कुल न किया जाए। उन्होंने केवल प्रशासन द्वारा अधिकृत गतिविधियों में ही भाग लेने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने चेतावनी बोर्डों तथा प्रशासन, पुलिस, स्थानीय कर्मचारियों द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करने को कहा।

उपायुक्त ने झील के किनारे फिसलन वाले, ढलानदार या कमजोर भू-भाग पर जाने से बचने तथा फोटोग्राफी, सेल्फी के दौरान जोखिमपूर्ण स्थानों पर न जाने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने झील क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने और किसी भी प्रकार का कचरा जल में या आसपास न फेंकने की अपील की, ताकि फिसलन या अन्य खतरे उत्पन्न न हों।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन, पुलिस को सूचित करें अथवा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आपातकालीन नम्बर 01975-225045, 225046, 225049 पर संपर्क करें।
उपायुक्त ने कहा कि यह एडवाइजरी जन सुरक्षा की दृष्टि से जारी की गई है तथा निर्देशों की अवहेलना करने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
=======================================
अम्बेहड़ा से धमांदरी सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही 31 दिनों तक रहेगी बंद, यातायात धमांदरी-नंगल सलांगड़ी-अमरोह वाया कुडू सड़क मार्ग पर डायवर्ट

ऊना, 22 जनवरी। अम्बेहड़ा से धमांदरी सड़क मार्ग (किलोमीटर 0/000 से 8/300) पर वाहनों की आवाजाही 24 जनवरी से 23 फरवरी तक बंद रहेगी। इस दौरान यातायात को वैकल्पिक सड़क मार्ग धमांदरी-नंगल सलांगड़ी-अमरोह वाया कुडू पर मोड़ा गया है।

उपायुक्त ऊना, जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 एवं 116 के अंतर्गत यह आदेश जारी करते हुए कहा कि यह आदेश प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत अम्बेहड़ा से धमांदरी सड़क मार्ग के अपग्रडेशन सहित अन्य निर्माण कार्यों को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए हैं।
उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
========================================
रोली में नई चेतना अभियान के तहत महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हरोली (ऊना), 22 जनवरी. लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध चलाए जा रहे ‘नई चेतना’ अभियान के तहत विकास खंड हरोली में गुरुवार को महिलाओं के अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता से ही एक सशक्त, समावेशी और विकसित समाज का निर्माण संभव है।
यह कार्यक्रम दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत यूनाइटेड स्ंकुल स्तरीय संगठन, विकास खंड हरोली के सहयोग से पालकवाह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने नुक्कड़ नाटक तथा गीत-संगीत के माध्यम से महिलाओं पर होने वाली हिंसा, लैंगिक असमानता एवं कानूनी अधिकारों को लेकर प्रभावशाली जागरूकता संदेश दिया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में एसडीएम विशाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और निर्णय प्रक्रिया में महिलाओं की समान भागीदारी के बिना वास्तविक सामाजिक प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा, महिलाओं को समान अवसर एवं अधिकार प्रदान करने तथा लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने पर विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार प्रदान करता है। इसलिए आवश्यक है कि समाज का प्रत्येक वर्ग महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक बने, ताकि महिलाएं अपने अधिकारों की पहचान कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकें।
इस अवसर पर एनआरएलएम की डीपीएम ज्योति शर्मा ने स्वयं सहायता समूहों की विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी, जबकि एएसआई सुरेंद्र कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके कानूनी अधिकारों से संबंधित प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी साझा की।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने लैंगिक समानता के समर्थन में शपथ ली तथा इसके उपरांत महिलाओं ने जागरूकता रैली भी निकाली।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार, यूनाइटेड स्ंकुल स्तरीय संगठन की प्रधान कमलेश कुमारी, एकता स्कूल स्तरीय संगठन की प्रधान दविंदर कौर, पालकवाह के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप अग्निहोत्री, रजनीश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
--