चंडीगढ़, 26 जनवरी 2026:भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर यू.टी. चंडीगढ़ के मुख्य सचिव श्री एच. राजेश प्रसाद द्वारा यू.टी. गेस्ट हाउस, चंडीगढ़ में ‘एट होम’ स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
यह स्वागत समारोह राष्ट्रीय एकता, सौहार्द एवं संवैधानिक मूल्यों की भावना को प्रतिबिंबित करता रहा, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं तथा प्रगति एवं विकास की दिशा में देश की सामूहिक यात्रा का उत्सव मनाया गया।
समारोह स्थल को तिरंगा-थीम आधारित प्रकाश व्यवस्था एवं पुष्प सज्जा से आकर्षक रूप से सजाया गया, जिससे देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण निर्मित हुआ। इस अवसर पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, न्यायपालिका के सदस्य, सशस्त्र बलों, पुलिस तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने उपस्थित अतिथियों से संवाद किया तथा उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आपसी सौहार्द, एकता एवं समावेशिता की भावना को विशेष रूप से बल मिला।
‘एट होम’ स्वागत समारोह ने गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों को राष्ट्र के गौरव एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के उत्सव में एक साथ सहभागी बनने का अवसर प्रदान किया।