गांधी जयंती पर रघुपति राघव राजा राम के भजन से सराबोर हुआ धर्मशाला
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
धर्मशाला, 02 अक्तूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर धर्मशाला शहर रघुपति राघव राजा राम के भजनों से सराबोर हो गया। प्रातः छह बजे धर्मशाला के कचहरी अड्डा में उपायुक्त हेमराज बैरवा की उपस्थिति में शहर के नागरिकों, स्कूल के बच्चों, कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकाल कर शांति और सद्भाव का संदेश लोगों को दिया।
इसके उपरांत गांधी वाटिका में उपायुक्त हेमराज बैरवा सहित गणमान्य अतिथियों ने महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पमालाएं अर्पित की तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने भजनों के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनी आदरांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सर्वधर्म सभा का आयोजन भी किया जिसमें सेंट जोंस चर्च, जामा मस्जिद तथा गुरूद्वारा सिंह सभा, सनातन धर्म के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवन यात्रा को लेकर अपने विचार व्यक्त किए तथा सत्य, अहिंसा के मार्ग पर समाज को अग्रसर होने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर एसी टू डीसी सुभाष गौतम, एसडीएम संजीव भोट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
=========================================
सौकणी दा कोट में विशेष ग्राम सभा आयोजित, 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग किए सम्मानित
धर्मशाला, 2 अक्तूबर। विकास खंड धर्मशाला की ग्राम पंचायत सौकणी दा कोट के अम्बेडकर भवन में जन योजना अभियान 2024-25 सबकी योजना, सबका विकास के शुभारम्भ अवसर पर विशेष ग्राम सभा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत विकास योजना 2025-26 को तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित इस विशेष ग्राम सभा में पंकज कुमार (अवर सचिव) पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं पियाली रॉय चौधरी (सलाहकार) पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार ने विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
विशेष ग्राम सभा को संबोधित करते हुए पंकज कुमार ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर इस वर्ष देश भर की 750 पंचायतों में विशेष ग्राम सभा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा की सौकणी का कोट पंचायत को इसके लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास को समावेशी बनाने के लिए सरकार ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को बनाने में अधिक से अधिक जन भागीदारी चाहती है। उन्होंने कहा कि विशेष ग्राम सभाओं का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को सम्मानित करना और उनकी अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए ग्राम पंचायत विकास योजनाओं को आकार देना है।
उन्होंने कहा कि ये वरिष्ठ नागरिक गांव के विकास और बदलाव के गवाह रहे हैं और इनकी अंतर्दृष्टि साझा करने से भविष्य की योजनाएं बेहतर ढंग से तैयार की जा सकेंगी। विशेष ग्राम सभा में क्षेत्र के 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को व्यक्तिगत निमंत्रण दिया गया था। कार्यक्रम में उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर बुजुर्गों को स्मृति चिन्ह व संतरे का पौधा देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान आजादी के अमृत काल को ध्यान में रखते हुए 75 वर्ष से अधिक आयु के 75 वरिष्ठ नागरिकों को एक फलदार पौधे भेंट किए गए और उन्हें सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सलाहकार, पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार पियाली रॉय चौधरी ने लोगों को ग्राम सभाओं के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंचायत के समग्र विकास और कार्य में पारदर्शिता के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्राम सभाओं में जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से ही हम पंचायत के विकास से संबंधित अपनी आवश्यकताओं और अवसरों के बारे चर्चा कर सकते हैं। पियाली ने स्वच्छ भारत अभियान के महत्व पर जोर देते हुए पंचायत क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात की।
जिला पंचायत अधिकारी ने मुख्यातिथि तथा अन्य आये हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा ग्राम सभा के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मुख्यातिथि को शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जिला पंचायत अधिकारी ने इस अवसर पर स्वच्छता एवं नशा मुक्ति पर शपथ भी दिलाई। मुख्यातिथि द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत माल्टे का पौधा रोपित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अधिकारी सरवन कुमार, नीलम कटोच, प्रधान अमर सिंह, उपप्रधान पुनी लाल, समस्त वार्ड सदस्य, बुजुर्ग व बड़ी संख्या मे अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
========================================
केंद्रीय राज्य मंत्री ने लिया स्वच्छ भारत अभियान में भाग, दिया स्वच्छता का संदेश
धर्मशाला, 2 अक्तूबर। केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग हर्ष मल्होत्रा ने आज धर्मशाला में गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने सर्वप्रथम धर्मशाला बस स्टैंड के समीप महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उसके पश्चात लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान में भाग लिया। उन्होंने बस स्टैंड में पौधारोपण भी किया।
उसके पश्चात केंद्रीय राज्य मंत्री ने ग्राम पंचायत टंग नरवाना में पहुंचकर वहां स्वच्छता अभियान में भाग लिया। यहां पहुंचने पर उनका पंचायत प्रतिनिधियों और लोगों ने स्वागत किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताया और अपने आस-पास सफाई रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को स्वच्छता सबसे प्रिय थी, इसलिए अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही उन्होंने यहां भी एक पौधा मा के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।