वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का आधार : उपायुक्त
उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के कार्यों को प्राथमिकता पर निपटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
ऊना, 3 अक्तूबर. उपायुक्त जतिन लाल ने देश और समाज के विकास में वरिष्ठ नागरिकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का आधार हैं। उनके अनुभवों से हम अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं। वे अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को ऊना के बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों से अच्छे व्यवहार किया जाए और उनके कार्यों को प्राथमिकता पर निपटाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अस्पतालों में भी वृद्धजनों के लिए विशेष सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि बुजुर्ग उम्र के इस पड़ाव पर भी समाज और देश के निर्माण में अपने अनुभवों से महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए बुजुर्गों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन सर्वोपरि होता है। उनके सम्मान में हर वर्ष 1 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाता है, जो समाज में बुजुर्गों के प्रति आदर और सम्मान की भावना को मजबूत करता है।
जतिन लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बुजुर्गों की देखभाल, स्वास्थ्य, और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित अनेक योजनाएं चलाई गई हैं। मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार, प्रशासन वृद्धजनों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी विभिन्न मांगें उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत कीं, जिस पर उन्होंने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार, वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन के जिला प्रधान जी.आर. वर्मा, मानव अधिकार संरक्षण सेल एवं कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश ऐरी सहित अन्य अधिकारी, संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
=======================================
ट्रिपल आईटी ऊना में तीसरे संस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर समारोह आयोजित
समारोह में उपायुक्त जतिन लाल बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल
जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके उसे पाने के लिए पूरी लगन और जुनून के साथ कार्य करें - डीसी
ऊना, 3 अक्तूबर। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना ने गुरुवार को तीसरे संस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर समारोह आयोजित किया। समारोह में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह में 135 छात्रों को खेल, प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्रों को प्रमाण पत्र, पदक और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने अपने प्रेरणादायक शब्द बच्चों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि एक साधारण व्यक्ति कड़ी मेहनत करके ही बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि अपने सपनों को साकार करने के लिए जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य पर पूरी लगन और जुनून के साथ कार्य करें जब तक एक बेहतर मुकाम हासिल न हो। त्याग सफलता की कुंजी है। इसलिए पूरे दृढ़ निश्चय के साथ अपने जीवन में आगे बढे़। जीवन में प्राप्त किए हुए ज्ञान को राज्य के साथ-साथ देश के विकास में लगाकर सहयोग करें जिससे जिससे माता-पिता को भी गर्व महसूस हो। उन्होंने कहा कि सम्मान छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को दर्शाता है जो उनकी प्रतिभा और उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को उजागर करता है।
ट्रिपल आईटी ऊना के निदेशक डॉ मनीष गौर ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रिपल आईटी ऊना की यात्रा 2014 में अपने साधारण प्रारंभ से लेकर आज एक उभरते हुए संस्थान तक अद्वितीय रही है। केंद्र और राज्य सरकार के समर्थन और आईआईटी रोपड़, आईआईटी दिल्ली व अन्य राष्ट्रीय स्तर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ हमने शिक्षा में उत्कृष्टता की एक मजबूत नींव तैयार की है। संयुक्त क्रेडिट पाठ्यक्रमों का कार्यान्वयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दृष्टि के अनुरूप है, जो हमारे छात्रों को बेहतर शिक्षण अवसर प्रदान करता है। 2024 में हमारे संस्थान की प्राथमिकता को गुणवत्ता के छात्रों द्वारा चुने जाने से हमारी बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रमाण मिलता है। आत्म-रोजगार का उपकरण नामक हमारे नवप्रवर्तन केंद्र ( इंकूबेशन सेंटर) की शुरुआत के साथ हम नवाचार और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखा है जिससे हमारे छात्रों को एक उज्जवल भविष्य के लिए सशक्त किया जा सके।
===========================
ऊना में पहली दिसंबर को लगेगा ‘ईट राइट मेला’
ऊना, 3 अक्तूबर. ऊना में पहली दिसंबर को ‘ईट राइट मेला’ आयोजित किया जाएगा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ऊना के परिसर में लगने वाले इस एक दिवसीय मेले का उद्देश्य लोगों को उत्तम आहार को लेकर जागरूक करना है। यह जानकारी उपायुक्त जतिन लाल ने आज (गुरुवार) मेले की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता के बाद दी। मेले का शुभारंभ पहली दिसंबर को प्रातः 10 बजे तथा समापन सायं 5 बजे होगा।
उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा प्रदेश में 3 जिलों ऊना, सिरमौर और किन्नौर में जिला मुख्यालयों पर ईट राइट मेले का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में ऊना में पहली दिसंबर को मेले का आयोजन होगा।
उन्होंने कहा के इस मेले का मुख्य मकसद ये है कि लोगों को बीमारियों से निजात मिले तथा वे स्वास्थ्यवर्धक भोजन करें तथा स्वाद के साथ सेहत और आहार की पौष्टिकता पर ध्यान दें। उपायुक्त ने मेले की सफलता के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
मेले में लगेंगे 30 स्टॉल
स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करने तथा प्राकृतिक खेती को लेकर जागरूकता के लिए स्कूल मैदान में लगभग 30 स्टॉल व प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इनके जरिए लोगों को अच्छे भोजन के बारे में जागरूक और पौष्टिक भोजन की आदत को लेकर प्रेरित किया जाएगा। इसमें कृषि, बागवानी, पशुपालन, उद्योग, आयुर्वेद समेत अन्य सभी संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाएगा। प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल्स के साथ साथ स्थानीय खाद्य पदार्थ, जैविक उत्पाद आदि के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
मिनी मैराथन का होगा आयोजन
पहली दिसंबर को प्रातः 6 बजे महिला, पुरुष व वरिष्ठ नागरिकों की तीन श्रेणियों में मिनी मैराथन आयोजित की जाएगी । इस अवसर पर लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ।
मेले में रहेंगी ये गतिविधियां
मेले में खेल गतिविधियों के आयोजन के साथ विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान रस्सा-कशी, म्यूजिकल चेयर, साइकलिंग, प्रश्न्नोत्तर प्रतियोगिता, चित्रकला, नृत्य, नारा लेखन, गीत-संगीत सहित लगभग 15 प्रकार की गतिविधियां और प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी ।
बैठक में एएसपी संजीव भाटिया, चिकित्सा अधीक्षक संजय मनोकोटिया, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा जगदीश धीमान, उपनिदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, उपनिदेशक बागवानी केके भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
==================================
आपदा जोखिम न्यूनीकरण और समर्थ के तहत आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम
ऊना, 3 अक्तूबर। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और समर्थ कार्यक्रम 2024 के तहत जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में समर्थ 2024 कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को नुक्कड़ नाटकों के जरिए आपदा जोखिमों और तैयारियों के उपायों बारे जागरूक किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 अक्तूबर तक चलेंगी जिसमें प्रदेश सरकार से सूचीबद्ध कलाकारों द्वारा लोगों को आपदा जोखिम को कम करने और आपदा के दौरान की जाने वाली तैयारियों व उपायों बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा।
यहां होंगे कार्यक्रम
एडीसी ने बताया कि समर्थ 2024 कार्यक्रम के तहत 7 अक्तूबर को अंतर्राज्यीय बस अड्डा ऊना और मैहतपुर बसदेहड़ में, 8 अक्तूबर को बस स्टैंड हरोली और ग्राम पंचायत बाथू में पूर्वी कला मंच, 9 अक्तूबर को पंचायत घर कैलाश नगर और बस अड्डा गगरेट में सुरभि कला मंच, 10 अक्तूबर को ग्राम पंचायत धुंधला और ग्राम पंचायत रायपुर मैदान तथा 11 अक्तूबर को बस अड्डा चिंतपूर्णी और ग्राम पंचायत पंजोआ में आरके कला मंच द्वारा नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को आपदा जोखिमों और उपायों बारे जागरूक किया जाएगा।
====================================
इन्हें किया सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त द्वारा सौ वर्षीय रतन चंद और 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक सुभाष चंद सैणी, भजना राम, मोहन लाल, कुलदीप सिंह, शकुंतला देवी, बिहारी लाल, राज कुमार, तरसेम सिंह, दौलत राम, वलदेव कृष्ण, अनसूया कहोल, प्रताप राम, सीता राम और किशन चंद को सम्मानित किया।