ऊना, 21 दिसम्बर। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने आज शनिवार को एससी आयोग के रामपुर स्थित भवन में जिला की अनुसूचित जाति के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अनुसूचित आयोग के सदस्य सचिव एवं एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान तथा आयोग के सदस्य अधिवक्ता विजय डोगरा भी उपस्थित रहे।
इस दौरान कुलदीप कुमार ने कहा कि राज्य सरकार का अनुसूचित जाति आयोग कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के लोगों के साथ किसी तरह का भेदभाव और उनके अधिकारों का हनन न हो, यह सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर अनुसूचित जाति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित बनाया जाएगा।
एससी आयोग के अध्यक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समस्त अनुसूचित जाति वर्ग, दलित व शोषित वर्ग इस टिप्पणी की घोर निंदा करता है। अनुसूचित जाति के लोगों को समाज में रहने, खाने और शिक्षा का एक समान हक दिलाने वाले डॉ भीमराव अम्बेडकर जी एससी वर्ग के मसीहा हैं और एससी वर्ग ऐसी गलत टिप्पणीयों को बर्दाशत नहीं करेगा।
बैठक में पधारे अनुसूचित जाति के जिला पदाधिकारियों ने एससी आयोग का कार्यालय ऊना जिला पर खोलने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू तथा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला में प्रदेश स्तर का बड़ा कार्यालय खुलना ऊना के लिए गर्व की बात है। इस ऐतिहासिक कदम से दलित समाज, वंचितों की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित होगा।

बैठक में प्रदेश संयोजक लेखराज भारती, सेवानिवृत्त डीएसपी कमल चंद, अनुसूचित जाति के जिला प्रधान तरसेम लाल सहोता, अनुसूचित जाति की जिला महिला अध्यक्ष सुनीता देवी, हरोली ब्लॉक अध्यक्ष जसपाल जस्सा, ऊना एससी ब्लॉक के अध्यक्ष बलराम माहे, एससी महिला अध्यक्ष ऊना राणो देवी, गगरेट एससी ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र कुमार, जिला के महासचिव गुरपाल कलसी, जिला उपाध्यक्ष मोहिंद्र सिंह, बलदेव सरोहा, रामजी दास, जिला कबीर पंथी सभा से सुरेश मियां ने भाग लिया।