शिमला:25.03.25- लिलु राम विधि शिक्षण संस्थान ओच्छघाट, जिला सोलन से विधान सभा की कार्यवाही देखने आए 65 छात्र-छात्राओं ने आज कौंसिल चैम्बर के बाहर विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां से मुलाकात करने के उपरान्त विधान सभा में बजट सत्र के 12वें दिन की कार्यवाही को देखा। मुलाकात के दौरान छात्र – छात्राओं ने विधान सभा अध्यक्ष से संसदीय प्रणाली, सत्र संचालन तथा सदन में उनकी भूमिका से सम्बन्घित प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होने सिलसिलेवार जवाब दिया। संवाद के दौरान पठानियां ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि आज के युवा तथा छात्र – छात्राएँ संसदीय प्रणाली, संवैधानिक व्यवस्था को जानने में रूचि ले रहे हैं तथा सदन की कार्यवाही देखने दूर-दूर से आ रहे हैं।
पठानियां ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष होने के नाते उनका फर्ज है कि विधान सभा की कार्यवाही अविलम्ब चलती रहे तथा सदन में सार्थक चर्चा हो। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि 14वीं विधान सभा में 26 विधायक पहली मर्तबा चुन कर आए हैं और बतौर विधान सभा सदस्य अब तक का उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। उन्होने कहा कि इन्सान कोई भी हो वह नित दिन सीखता रहता है। उन्होने कहा कि हालांकि वह स्वयं भी 1985 में प्रथम बार चुन कर आए थे तथा यह उनका पाँचवा कार्यकाल है फिर भी वह हर दिन सीखने का प्रयास करते हैं इसलिए उनका सभी को चाहें छात्र हो या विधान सभा सदस्य परामर्श है कि उन्हे हर दिन सीखने और समझने का प्रयास करना चाहिए ताकि वे ज्यादा परिपक्व हो सकें। संवाद के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि वह निष्पक्षता के साथ सदन का संचालन करें तथा सभी को बोलने का समान अवसर दें विशेषकर उन्हें भी बोलने का मौका दें जो प्रथम बार सदन में चुनकर आए हैं। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने छात्रों को आज होने वाली कार्यवाही से अवगत करवाया तथा सदन की कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया। उन्होने सभी छात्र – छात्राओं को अपनी ओर से अनंत शुभ कामनाएँ दी।
(हरदयाल भारद्वाज)
संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,
हि0प्र0 विधान सभा।