चंबा 17 अक्टूबर 2024,रबी मौसम में गेहूं की विजाई का समय शुरु हो गया है और विजाई के लिए कृषि विक्रय केन्द्रों में गेहूं का बीज भी उपलव्ध हो गया है I यह जानकारी देते हुए डॉ कुलदीप धीमान, उप कृषि निदेशक जिला चंबा ने बताया कि इस वर्ष सभी किसानों के लिए गेहूं का बीज अनुदान पर उपलव्ध रहेगा I उन्होंने कहा की इस वर्ष गेहूं के बीज पर सभी किसानों को 15 रूपए प्रति किलो की दर से अनुदान दिया जायेगा I
उन्होंने कहा कि सभी किसानों को 40 किलो गेहूं के बीज का बैग अनुदान पर 927 रूपए का मिलेगा I डॉ धीमान ने बताया कि जिला में गेहूं के बीज की कुल मांग बीज के मूल्य, समय पर बारिस होना इत्यादि पर निर्भर करती है बहुत से किसान बारिस होने के बाद हि गेहूं का बीज लेने के लिए कृषि विभाग में आते हैं I इन बातों का ध्यान रखते हुए इस वर्ष 2024-25 के रबी मौसम के लिए जिला चंबा के लिए 1600 किबंटल गेहूं के बीज मंगबाया है I
डॉ कुलदीप धीमान ने कहा कि इस बार जिला चंबा के लिए गेहूं के बीज की तीन किस्में DBW-187, PBW-550, DBW-187 उपलव्ध होंगी I यह गेहूं का कृषि विक्रय केन्द्रों के अतिरिक्त बीज लाइसेंस धारक कृषि सेवा सहकारी समितियों में भी उपलव्ध रहेगा I कोई भी किसान कृषि विक्रय केंद्र में अपना आधार कार्ड दिखा कर गेहूं का बीज प्राप्त कर सकता है I उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है जल्दी से गेहूं का बीज खरीद कर रख लें क्यूंकि विजाई का समय ख़तम होने के बाद यदि बीज मांग बढती है तो अतिरिक्त बीज उपलव्ध नहीं हो पाता है I