उपायुक्त ने किया यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन
ऊना, 14 नवंबर. उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को ऊना जिले के मैहतपुर में नवस्थापित यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। मैहतपुर में टैक्सी स्टैंड के पास अवस्थित इस संस्थान के उद्घाटन अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर अद्वैता फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. हरजिंद्र तथा मोनिका उपस्थित रहे। इस दौरान यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट की एमडी इंदिका और रणजीत कौर ने मुख्य अतिथि तथा मेहमानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छात्र और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस संस्थान में स्कूली बच्चों को ट्यूशन के साथ साथ युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को नए शैक्षिक केंद्र की स्थापना के लिए बधाई देते हुए छात्रों के जीवन में कोचिंग के सकारात्मक प्रभाव की महत्ता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन से एक छात्र का जीवन पूरी तरह से बदल सकता है और यह उसके भविष्य की नींव को मजबूत करता है। उचित मार्गदर्शन छात्रों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इस संस्थान के विद्यार्थी भविष्य में अपने जीवन में बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करेंगे, जिससे सही मायने में यह संस्थान अपने उद्देश्य में सफल होगा।
इस अवसर पर यंग माइंड्स कोचिंग इंस्टीट्यूट की एमडी इंदिका और रणजीत कौर ने बताया कि कोचिंग संस्थान का उद्देश्य ऊना जिले के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है, जिससे वे अपने शैक्षणिक और करियर के लक्ष्यों को हासिल कर सकें।
इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
======================================
कार्यशाला, प्रशिक्षण शिविर व सेमीनार में भाग लेने हेतु निदेशालय से अनुमति लेना अनिवार्य - सोम लाल धीमान
ऊना, 14 नवम्बर। उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना सोम लाल धीमान ने समस्त प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक व समस्त खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जेबीटी, एचटी, सीएचटी, सी एंड वी और टीजीटी को चुनाव डयूटी व जनगणना के अलावा किसी भी प्रकार की कार्यशाला, प्रशिक्षण शिविर और सेमिनार के लिए नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग या अधिकारी द्वारा किसी भी अध्यापक को कार्यशाला, प्रशिक्षण शिविर और सेमिनार में भाग लेने के लिए निर्देश दिए जाते हैं तो इसकी अनुमति निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा से लेना अनिवार्य होगा। इसके लिए सम्पूर्ण मामला अग्रिम अनुमति के लिए उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में भेजना होगा ताकि निदेशालय को अनुमति हेतु भेजा जा सके।
========================================
प्रेस दिवस पर प्रेस का बदलता स्वरूप विषय पर होगी परिचर्चा
ऊना, 14 नवम्बर - राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर 16 नवंबर को सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला स्तरीय समारोह का आयोजन प्रातः 11ः30 बजे ऊना स्थित होटल जेएस प्लाजा में किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त जतिन लाल करेंगे। यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद ने “प्रेस का बदलता स्वरूप’’ विषय पर परिचर्चा करने के निर्देश दिए हैं। यह समारोह हर वर्ष निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पत्रकारिता के मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन व पत्रकारों के सम्मान में आयोजित किया जाता