बिलासपुर को पर्यटन हब बनाने के लिए विभाग देगा हर संभव सहायता: देवेश कुमार

बिलासपुर,14.11.24- वीरवार: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों के तहत, प्रधान सचिव देवेश कुमार ने वीरवार को बिलासपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले में पर्यटन विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने औहर में 33.75 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे नए पर्यटन परिसर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। देवेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना को समय पर पूरा करें और निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करें। इस अवसर पर बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह पर्यटन परिसर पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित होगा, जिसमें होटल ब्लॉक, फूड कोर्ट और मनोरंजन क्षेत्र शामिल हैं। देवेश कुमार ने बताया कि यह नया पर्यटन परिसर गोविंद सागर झील में जलक्रीड़ा गतिविधियों से जोड़ा जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं और अधिक मजबूत होंगी। उन्होंने कहा कि इस परिसर का उद्देश्य पर्यटकों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करना और उन्हें एक आकर्षक अनुभव प्रदान करना है।

वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

औहर का निरीक्षण करने के बाद देवेश कुमार ने मंडी भराड़ी क्षेत्र में भी वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और इनके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता में है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस क्षेत्र में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करें और इसके लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विभाग इस क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगा, ताकि बिलासपुर को वॉटर स्पोर्ट्स और अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए एक आदर्श स्थल बनाया जा सके।

बिलासपुर बनेगा प्रमुख पर्यटन हब

प्रधान सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग बिलासपुर को एक प्रमुख पर्यटन हब के रूप में स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए आवश्यक सभी संसाधनों का निवेश किया जा रहा है ताकि स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इन पर्यटन विकास परियोजनाओं से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।

==========================================

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें- राजेश कौशल
विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात के बारे किया जागरूक

बिलासपुर, 14 नवंबर- देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) बिलासपुर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) राजेश कौशल ने इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में स्कूली बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि वे न केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करें

=========================================

जिला भर के 1111 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाल दिवस के साथ बालिका उत्सव धूमधाम से बनाया गया

BILASPUR, 14.11.24-आज दिनांक 14-11-2024 को जिला बिलासपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री हरीश मिश्रा की अध्यक्षता में तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर के सहयोग से जिला भर के 1111 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बाल दिवस के साथ बालिका उत्सव धूमधाम से बनाया गया | जिसमें सभी बच्चों के द्वारा अनेक प्रकार की गतिविधियाँ जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता , स्वस्थ बाल - बालिका स्पर्धा आदि आयोजित की गयीं | कार्यक्रम में सभी 1111 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बालिका जन्म उत्सव मनाये गये | सभी बच्चों को उपहार वितरित किये गये |

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर, घुमारवीं , एवं झंडूत्ता , 46 वृत पर्यवेक्षक , मिशन शक्ति टीम , चाइल्ड हेल्पलाइन टीम , जिला बाल सरंक्षण इकाई के सदस्यों का सहयोग रहा | पंचायती प्रतिनिधियों ,ALMC सदस्यों , स्वंय सहायता समूह व स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व बच्चों के अधिकारों व सरकार के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया |